दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'एनिमल' देख अल्लू अर्जुन के भी उड़े होश, रणबीर-बॉबी की जमकर की तारीफ, 'भाभी 2' के लिए भी बोले ये 2 शब्द - एनिमल रणबीर कपूर

Allu Arjun पुष्पा स्टार ने एनिमल देखने के बाद आज 8 दिसंबर को अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में अल्लू अर्जुन ने एनिमल की पूरी स्टारकास्ट समेत डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा और फिल्म की पूरी टीम की तारीफ की है.

Allu Arjun
अल्लू अर्जुन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 8, 2023, 2:36 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 2:53 PM IST

हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन से भी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही फिल्म एनिमल देखे बिना नहीं रहा गया. पुष्पा स्टार ने एनिमल देखने के बाद फिल्म की स्टारकास्ट रणबीर कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर की जमकर तारीफ की और 'भाभी 2' तृप्ति डिमरी के काम के लिए खूबसूरत दो शब्द बोले. पुष्पा स्टार ने एनिमल देखने के बाद आज 8 दिसंबर को अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में अल्लू अर्जुन ने एनिमल की पूरी स्टारकास्ट समेत डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा और फिल्म की पूरी टीम की तारीफ की है.

अल्लू अर्जुन ने एनिमल की तारीफ

अल्लू अर्जुन ने एनिमल को बताया माइंडज ब्लोइंग

पुष्पा स्टार ने एनिमल पर तारीफ के फूल बरसाए हैं. अल्लू अर्जुन ने लिखा है, एनिमल..जस्ट माइंड ब्लोइंग, सिनेमेटिक ब्रिलियेंस, बधाई हो. रणबीर कपूर जी....आप इंडियन सिनेमा को अलग लेवल पर लेकर चले गए. बहुत ही ज्यादा इंस्पायरिंग, वाकई में मेरे पास शब्द नहीं हैं, जो जादू आपने चलाया है, मैं उसका सर्वोच्च सम्मान करता हूं.

इसके बाद अल्लू अर्जुन ने बॉबी देओल के काम की जमकर तारीफ की. बॉबी देओल के एनिमल में म्यूट विलेन के रोल पर एक्टर ने लिखा है, आपको इंपेक्टफुल परफॉर्मेंस ने हमें चुप कर दिया है, आपकी खतरनाक एक्टिंग ने हमें सम्मान करने पर मजबूर कर दिया है.

रश्मिका मंदाना... ब्रिलियंट और मैग्नेटिक डियर, यह आपकी अबतक की सबसे अच्छी परफॉर्मेंस है, अभी और भी ज्यादा खुलना बाकी है.

अनिल कपूर जी की परफॉर्मेंस शानदार और इंटेंस, आपका अनुभव बोलता है सर.

इसके बाद अल्लू अर्जुन ने 'भाभी 2' तृप्ति डिमरी के काम की भी तारीफ में लिखा है, यंग लेडी तृप्ति डिमरी दिलों को तोड़ रही हैं, आशा करता हूं ऐसे ही चलता रहे.

अल्लू अर्जुन ने एनिमल की पूरी टीम की तारीफ में लिखा है, टेक्निशियन्स आपके अपना बेस्ट किया है, बधाई हो'.

बता दें, अल्लू अर्जुन अपनी मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2 से चर्चा में हैं. यह फिल्म 15 अगस्त 2024 में रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं :'एनिमल' ने हफ्तेभर की कमाई से 'पठान' को पछाड़ा, अब 'जवान' की बारी, बॉक्स ऑफिस पर इतना हुआ वर्ल्डवाइड कलेक्शन
Last Updated : Dec 8, 2023, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details