हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन से भी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही फिल्म एनिमल देखे बिना नहीं रहा गया. पुष्पा स्टार ने एनिमल देखने के बाद फिल्म की स्टारकास्ट रणबीर कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर की जमकर तारीफ की और 'भाभी 2' तृप्ति डिमरी के काम के लिए खूबसूरत दो शब्द बोले. पुष्पा स्टार ने एनिमल देखने के बाद आज 8 दिसंबर को अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में अल्लू अर्जुन ने एनिमल की पूरी स्टारकास्ट समेत डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा और फिल्म की पूरी टीम की तारीफ की है.
अल्लू अर्जुन ने एनिमल को बताया माइंडज ब्लोइंग
पुष्पा स्टार ने एनिमल पर तारीफ के फूल बरसाए हैं. अल्लू अर्जुन ने लिखा है, एनिमल..जस्ट माइंड ब्लोइंग, सिनेमेटिक ब्रिलियेंस, बधाई हो. रणबीर कपूर जी....आप इंडियन सिनेमा को अलग लेवल पर लेकर चले गए. बहुत ही ज्यादा इंस्पायरिंग, वाकई में मेरे पास शब्द नहीं हैं, जो जादू आपने चलाया है, मैं उसका सर्वोच्च सम्मान करता हूं.
इसके बाद अल्लू अर्जुन ने बॉबी देओल के काम की जमकर तारीफ की. बॉबी देओल के एनिमल में म्यूट विलेन के रोल पर एक्टर ने लिखा है, आपको इंपेक्टफुल परफॉर्मेंस ने हमें चुप कर दिया है, आपकी खतरनाक एक्टिंग ने हमें सम्मान करने पर मजबूर कर दिया है.