दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Manike Song OUT: 'थैंक गॉड' का पहला गाना 'मनिके' रिलीज, सिद्धार्थ पर चला नोरा का जादू - थैंक गॉड मनिके सॉन्ग

Manike Song OUT: अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म 'थैंक गॉड' का पहला गाना 'मनिके' रिलीज हो गया है.

Etv BharatManike Song OUT:
Etv BharatManike Song OUT:

By

Published : Sep 16, 2022, 11:08 AM IST

Updated : Sep 16, 2022, 11:49 AM IST

हैदराबाद: डायरेक्टर इंद्र कुमार निर्देशित फिल्म 'थैंक गॉड' का पहला गाना 'मनिके' रिलीज शुक्रवार (16 सितंबर) को रिलीज हो गया है. इस गाने में सिद्धार्थ मल्होत्रा और नोरा फतेही के बीच रोमांस देखने को मिल रहा है. सॉन्ग 'मनिके' श्रीलंकाई सिंगर योहानी का पॉपुलर सॉन्ग 'मनिके मागे हिदे' का हिंदी वर्जन है.

इस गाने योहानी ने ही तैयार किया है. वहीं, गानें में सिद्धार्थ और नोरा की जोड़ी खूब जंच रही है. इस गाने में सिद्धार्थ स्वर्ग लोक में अप्सराओं के बीच में हैं ,यहां जन्नत की हूर बनीं नोरा उन्हें रिझा रही हैं. सिद्धार्थ-नोरा की केमेस्ट्री अच्छी लग रही हैं और वहीं गाने में बीच-बीच में अजय देवगन की नजर सिद्धार्थ पर गढ़ी हुई है. इस गाने में जुबिन नौटियाल और योहानी की आवाज फैंस के दिलों पर राज कर रही है.

विवादो में है फिल्म

बता दे, फिल्म में अजय देवगन चित्रगुप्त का रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म मेकर्स पर आरोप है कि उन्होंने फिल्म के जरिए चित्रगुप्त के किरदार को सहीं ढंग से पेश नहीं किया है. इस बाबत कई राज्यों में इसके खिलाफ आवाज उठाई गई है.

बता दें, फिल्म 'थैंक गॉड' कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसमें एक कार एक्सिडेंट में सिद्धार्थ मल्होत्रा की ना तो मृत्यु होती है और ना वह जीवित रहते हैं. जब उनकी आंख खुलती है तो वह चित्रगुप्त के रोल में दिख रहे अजय देवगन के सामने खुद को पाते हैं और खुद के वहां होने की वजह पूछते हैं. आगे की कहानी फिल्म देखने के बाद पता चलेगी.

हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जो दर्शकों को खूब पसंद आया है. ट्रेलर फुल ऑफ कॉमेडी है, जिसमें अजय से लेकर सिद्धार्थ और रकुल प्रीत सिंह ने भी अच्छा काम किया है.

ये भी पढे़ं : सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की है ब्लॉकबस्टर जोड़ी, इस एक्टर ने 'चोरी छिपे' फोटो शेयर कर कही ये बात

Last Updated : Sep 16, 2022, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details