मुंबई: इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को कई सफल फिल्में देने वाले डायरेक्टरमणिरत्नम को ऑस्कर समिति में शामिल होने के लिए इनविटेशन दिया गया था. इसके साथ ही वे पहले तमिल डायरेक्टर बन गए हैं जिन्हें ऑस्कर समिति का सदस्य बनाया गया है. मणिरत्नम के साथ ही एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज ने राम चरण, करण जौहर, जूनियर एनटीआर सहित दुनिया भर के 398 अन्य कलाकारों को इनविटेशन भेजा.
ए आर रहमान दी बधाई
वहीं म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने मणिरत्नम को ऑस्कर कमेटी का सदस्य बनने पर बधाई दी. संगीतकार एआर रहमान ने ट्विटर पर अपने दोस्त और डायरेक्टर को बधाई दी है. उन्होंने लिखा, 'अकादमी का सदस्य बनने के लिए मणिरत्नम सर को बधाई. ऑस्कर. 'पीएस 1 और 2', 'दिल', रोजा, 'बॉम्बे' और भी बहुत कुछ. वेलकम टू द क्लब'. दिग्गज फिल्म डायरेक्टर मणिरत्नम अब ऑस्कर समिति के सदस्य हैं. मणिरत्नम ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को 'पोन्नियिन सेलवन', 'दिल से', 'ओके कनमनी', 'रावण', 'गुरु', 'युवा', 'मौना रागम' जैसी शानदार फिल्में दी हैं. मणिरत्नम इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे टैलेंडेट निर्देशक में से एक हैं.