मुंबई: फिल्म 'जवान' का फिवर हर तरफ छाया हुआ है. इस फिल्म की तारीफ करते बॉलीवुड सितारों से लेकर शाहरुख खान के फैंस थक नहीं रहे है. फिल्म को रिलीज हुए आज तीन दिन हो गए लेकिन लोगों में अभी भी फिल्म को लेकर वहीं एक्साइमेंट देखने को मिल रही है. बॉक्स ऑफिस पर 'जवान' का जलवा बिखरा हुआ है. शाहरुख खान, विजय सेतुपति और नयनतारा फिल्म के लीड रोल में है. जवान फिल्म एटली के डायरेक्शन में बनी है. इस फिल्म ने अब तक कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है. बॉलीवुड के कई स्टार्स ने फिल्म की जमकर तारीफ की है.
अब इस लिस्ट में मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का भी नाम शामिल हो गया है. मलाइका अरोड़ा ने जवान को देखने के बाद ही फिल्म की फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. साथ ही मलाइका ने शाहरुख खान और नयनतारा की भी दिल खोल कर तारीफ की है. मलाइका फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघर गई थी, जिसके बाद ही फिल्म के डायरेक्टर एटली की भी खूब तारीफ की है.