हैदराबाद :बॉलीवुड दीवा मलाइका अरोड़ा ने अपने नए सोशल मीडिया पोस्ट से अपने फैंस के बीच खलबली मचा दी थी. मलाइका ने अपने नए पोस्ट में कुछ ऐसी बात लिखी थी, जिसके बाद सिर्फ यही कयास लगाए जा रहे थे कि मलाइका अब बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर संग बहुत जल्द शादी कर लेंगी. साथ ही कहा जा रहा था कि मलाइका-अर्जुन इस शादी के सीजन में सात फेरे ले लेंगे. फैंस भी इंतजार में थे कि मलाइका के इस पोस्ट से जल्द ही पर्दा हटे और उसकी हकीकत सामने आए. साथ वे इस उम्मीद में थे कि कपल जल्द अपनी शादी की तारीख का एलान करे. अब मलाइका ने इस राज से पर्दा हटा दिया है.
मलाइका ने इस प्रोजेक्ट को कहा हां
बता दें, मलाइका ने अपने नए रियलिटी शो 'मूविंग विद मलाइका' के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार से करार किया है. नया पोस्ट शेयर कर मलाइका ने लिखा है, 'शो में आपको मुझे नजदीक से जानने का मौका मिलेगा,जो कि पहले कभी ऐसा नहीं हुआ है, हम्म..इंतजार, आपने क्या सोचा दोस्तों..मैं किस बारे में बात कर रही थीं..बता दूं मेरा शो 5 दिसंबर से स्ट्रीम होने जा रहा है.
मैं हां बोल दिया है- मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा ने 10 नवंबर को सुबह थोड़ी देर पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'मैं हां बोल दिया है'. इस कैप्शन के साथ मलाइका ने कई पिंक हार्ट इमोजी भी शेयर किए हैं. अब मलाइका के फैंस उन्हें बधाईयां दे रहे हैं और उनसे शादी की तारीख का खुलासा करने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं. बता दें, इस पोस्ट को शेयर किए अभी एक घंटा भी नहीं हुआ है और इसे 1 लाख से ज्यादा फैंस ने लाइक कर लिया है.