दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

RRR के डायरेक्टर संग काम कर रहे महेश बाबू, बोले- राजमौली की एक फिल्म में 25 फिल्मों जितनी मेहनत

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू और RRR के डायरेक्टर एसएस राजमौली मेगा-बजट फिल्म पर काम कर रहे हैं. इस बात की पुष्टि एक्टर महेश बाबू की ओर से हो गई है. 9 अगस्त को अपना जन्मदिन मना रहे महेश बाबू ने राजमौली को लेकर बहुत अच्छी बात कही है.

Mahesh babu S S Rajamouli movie
Mahesh babu S S Rajamouli movie

By

Published : Aug 9, 2022, 12:30 PM IST

Updated : Aug 9, 2022, 3:09 PM IST

हैदराबाद : टॉलीवुड सुपरस्टार महेश बाबू आज अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. फैंस और फिल्म इंडस्ट्री 'प्रिंस ऑफ टॉलीवुड' को भर-भरकर बधाईयां भेज रहे हैं. महेश बाबू की इस साल फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई की थी. अब एक्टर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली संग पैन इंडिया फिल्म पर काम कर रहे हैं. यह एक मेगाबजट प्रोजेक्ट हैं, जिसे लेकर महेश बाबू ने कई बड़े खुलासे किये हैं.

बता दें, अभी तक कयास लगाए जाए रहे थे कि राजामौली सुपरस्टार महेश बाबू संग बड़ा धमाका करने जा रहे हैं. अब मीडिया की मानें तो महेश बाबू ने यह कहकर कि राजामौली के साथ काम करके उनका सपना पूरा हो गया है, इस बात को हवा दे दी है कि अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक और मेगाबजट फिल्म तैयार होने जा रही है.

बता दें, 'मगधीरा', 'बाहुबली' और 'आरआरआर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके राजामौली के साथ काम करना हर एक्टर का सपना होता है. क्योंकि राजमौली ने अपने करियर में गिनती की 10 से 11 फिल्में की हैं जो, सब की सब सुपरहिट साबित हुई हैं. अब महेश बाबू ने राजामौली संग काम करने पर कहा है कि उनका सपना भी पूरा हो गया है.

महेश बाबू ने आगे कहा कि राजामौली के साथ एक फिल्म करने में 25 फिल्में करने जितनी मेहनत लगती है. उनकी फिल्म में फिजिकली भी खूब हार्ड वर्क है और मैं इसे लेकर उत्साहित हूं, यह एक पैन इंडिया फिल्म बनने जा रही है, मैं आशा करता हूं कि हम कई बाधाओं को पार अपने देसी और विदेशी फैंस को नया अनुभव देंगे.

बता दें, महेश बाबू भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं और उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नॉन-हिंदी होने के बाद भी मोटा पैसा कमाती हैं. हाल ही में उनकी फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' रिलीज हुई है. 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 230 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

ये भी पढ़ें : Mahesh Babu HBD: 'प्रिंस ऑफ टॉलीवुड' ही नहीं दिल के भी राजा हैं महेश बाबू, गोद लिए हैं 2 गांव, पढ़ें स्टोरी

Last Updated : Aug 9, 2022, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details