दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Jawan Free Show: शाहरुख खान के फैंस के लिए बड़ा तोहफा, अब थिएटर में फ्री में देखें 'जवान'

शाहरुख खान की फिल्म जवान से तो वैसे हर कोई ही प्यार कर रहा है. इसी बीच फिल्म महाराष्ट्र के राजनेता जितेंद्र आव्हाड ने भी जवान के लिए कुछ खास किया है. जितेंद्र अव्हाड ने महाराष्ट्र के ठाणे में फिल्म की एक शो को फ्री में दिखाया है.

Shahrukh Khan's film Jawan
शाहरुख खान की फिल्म जवान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 14, 2023, 4:09 PM IST

मुंबई:शाहरुख खान की फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. फिल्म ने अब तक कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है. फिल्म को देखने के लिए थिएटर में लोगों की भीड़ हद से ज्यादा उमड़ रही है. शाहरुख खान की फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. फिल्म ने अब तक कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है. फिल्म को देखने के लिए थिएटर में लोगों की भीड़ हद से ज्यादा उमड़ रही है. शाहरुख खान और एटली की जवान ने हर जगह अपना जलवा बिखेर रखा है.

फिल्म ने एक हफ्ते में 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. बाप-बेटे पर आधारित फिल्म जवान ने लोगों के दिल को छू लिया है. इस फिल्म में वैसे तो कई मुद्दे को दिखाया गया है जो आज के समय में बहुत जरुरी है. ऐसा ही एक मुद्दा है वोट को लेकर, कि हमें वोट हमेशा एक सही उम्मीदवार को ही देना चाहिए. तो इस मुद्दे को देखते हुए महाराष्ट्र के राजनेता जितेंद्र आव्हाड ने भी जवान के लिए कुछ किया है. जितेंद्र अव्हाड ने महाराष्ट्र के ठाणे में फिल्म की एक शो को फ्री में दिखाया है.

18 से 25 साल के युवाओं के लिए फिल्म की फ्री शो
साथ ही उन्होंने एक वीडियो को भी शेयर किया और उसपर लिखा कि भारत के इतिहास में इस फिल्म ने सार्वजनिक सोच को आकार देने का काम किया है. आजादी के बाद से ही हर युग में ऐसी फिल्में बनाई जाती है जो एक नया रूप देता है. समाज को दिशा देता है. मदर इंडिया, नया दौर अमर अकबर एंथोनी से लेकर लगान, स्वदेश, रंग दे बसंती जैसी फिल्में है जो बुराई से लड़ने और एक बेहतर समाज बनाने में मदद करती है.

साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में राजनीति को बढ़ावा देनी वाली ऐसी कई फिल्में बनी है, जो समाज में नफरत की भावना को बढ़ावा देती है. जवान एक ऐसी फिल्म है जो लोगों को सही दिशा में आगे बढ़ने में मदद करेगी. जवान ने सही नेता चुनने वाले टॉपिक को बहुत बेहतर तरीके से समझाया है. लास्ट में लिखा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को ऐसी फिल्में देखनी चाहिए. आज मेरी विधानसभा में 18 से 25 साल के युवाओं के लिए फिल्म की फ्री शो का आयोजन किया है. मेरी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा युवा एक फिल्म को देखे. आने वाले दिनों में ऐसे और शो भी दिखाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-Jawan : आलिया भट्ट के मम्मी-पापा ने थिएटर जाकर देखी थी 'जवान', अब शाहरुख खान ने ऐसा किया स्टार कपल का शुक्रियादा

ABOUT THE AUTHOR

...view details