दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Madhuri Dixit Panchak : मराठी डार्क कॉमेडी फिल्‍म 'पंचक' में नजर आएंगी 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित - मराठी डार्क कॉमेडी फिल्‍म पंचक

Madhuri Dixit Panchak : 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित जल्द ही अपनी आगामी मराठी डार्क कॉमेडी फिल्‍म 'पंचक' में नजर आएंगी. एक्ट्रेस ने फिल्म को लेकर दिलचस्प बातें शेयर कीं. यहां जानिए एक्ट्रेस ने क्या कहा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By IANS

Published : Oct 24, 2023, 10:25 PM IST

मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री को'त्रिदेव', 'तेजाब', 'साजन', 'दिल तो पागल है' जैसी शानदार और सुपरहिट मूवीज देने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अब मराठी फिल्म में जल्द ही नजर आएंगी. इसी कड़ी में एक्ट्रेस ने अपनी आगामी मराठी डार्क कॉमेडी फिल्‍म 'पंचक' को लेकर दिलचस्प बातें शेयर कीं. माधुरी अपनी मोस्ट अवेटेड मराठी फिल्म 'पंचक' की रीलीज को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. फिल्म 5 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म का निर्देशन जयंत जठार और राहुल अवाटे ने किया है.

मराठी डार्क कॉमेडी फिल्म के बारे में बात करते हुए 'धक-धक गर्ल' और उनके पति श्रीराम नेने ने कहा कि 'पंचक' का विचार बहुत सरल है और यह बताता है कि अंधविश्वास हम पर हावी हो सकता है. हमें भय की ओर ढकेल सकता है, साथ ही हमें बेतुकी स्थितियों में डाल सकता है. उन्‍होंने कहा कि हम इस फिल्म के निर्माण को लेकर बहुत उत्साहित हैं और हमने शानदार एक्टर्स और क्रू को इकट्ठा करने के लिए कड़ी मेहनत की है. दोनों ने आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि हम दर्शकों को कॉमेडी की खुराक देंगे. हम दर्शकों को फिल्म दिखाने के लिए बेहद एक्साइट हैं और अब ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते.

आरएनएम मूविंग पिक्चर्स द्वारा निर्मित 'पंचक' की शूटिंग कोंकण क्षेत्र में की गई है. यह एक डार्क कॉमेडी है जो अंधविश्वास और मौत के डर से संबंधित है. फिल्म में मराठी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के साथ ही थिएटर के भी बेहतरीन कलाकार शामिल हैं. 'पंचक' में आदिनाथ कोठारे, तेजश्री प्रधान, आनंद इंगले, नंदिता पाटकर, भारती आचरेकर, विद्याधर जोशी, सतीश अलेकर, सागर तलशिकर, दीप्ति देवी, आशीष कुलकर्णी और दिलीप प्रभावलकर एक्टर्स हैं. यह फिल्म 5 जनवरी 2024 को रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:Madhuri Dixit: माधुरी दीक्षित ने टाइगर श्रॉफ-कृति सेनन को 'गणपथ' के लिए दीं शुभकामनाएं, साझा की सेल्फी

ABOUT THE AUTHOR

...view details