दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Made in Heaven 2: इंतजार खत्म, इस दिन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग होगा 'मेड इन हेवन 2' - मेड इन हेवन 2 स्ट्रीम डेट

'मेड इन हेवन' सीजन 2 का प्रीमियर 10 अगस्त को प्राइम वीडियो पर होगा. मेड इन हेवन के दूसरे सीजन की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए शोभिता धूलिपाला और बाकी कलाकारों ने भी पोस्टर साझा किया है.

Made in Heaven 2
मेड इन हेवन 2

By

Published : Jul 26, 2023, 10:48 PM IST

मुंबई:हिट स्ट्रीमिंग शो 'मेड इन हेवन' 10 अगस्त को अपने दूसरे सीजन के साथ वापसी के लिए तैयार है. नए सीजन में शोभिता धूलिपाला, अर्जुन माथुर, जिम सर्भ, कल्कि कोचलिन, शशांक अरोड़ा, शिवानी रघुवंशी और विजय राज शामिल हैं, ये सभी पहले सीजन की अपनी भूमिकाओं को दोहराएंगे. इसमें इस बार मोना सिंह, इश्वाक सिंह और त्रिनेत्रा हलधर जैसे नए चेहरे भी शामिल होंगे.

शो शहर की ग्रैंड शादियों पर आधारित है. नए सीजन में यह अपने भूमिका आगे बढ़ाते हुए शादी के जश्न को मनाने की हुए नजर आएंगे. हालांकि उनका अपना जीवन अप्रत्याशित तरीकों से सामने आता है. जहां पहले सीजन का निर्देशन नित्या मेहरा, जोया अख्तर, प्रशांत नायर और अलंकृता श्रीवास्तव ने किया था, वहीं दूसरे सीजन में इसके निर्देशकों की टीम में नीरज घेवान और रीमा कागती शामिल हैं.

रीमा शो की निर्माता रही हैं लेकिन अब दूसरे सीजन के लिए निर्देशक की भूमिका में भी आ गई हैं. शो की निर्माता जोया अख्तर और रीमा कागती ने एक बयान में कहा, ''मेड इन हेवन' हमारे दिलों में एक विशेष स्थान रखता है क्योंकि यह कई क्रिएटिविटी एनर्जी के साथ सहयोग की सच्ची ताकत है और हमें इस पर बहुत गर्व है. 'मेड इन हेवन' का दूसरा सीजन, भारतीय शादियों की असाधारण दुनिया में गहराई से उतरता है.'

उन्होंने आगे कहा, ' 'मेड इन हेवन' आधुनिक भारत के हाई लेवल लाइफ स्टाइल को दिखाता है, और इसे दो वेडिंग प्लानर के जरिए डिसक्राइब किया गया है, यह सामाजिक पूर्वाग्रहों की पृष्ठभूमि पर आधारित है. हमारी आशा है कि इस नए सीजन को पिछले वाले की तरह ही प्यार मिलेगा.' रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और जोया अख्तर और रीमा कागती की टाइगर बेबी की निर्मित, 'मेड इन हेवन' का दूसरा सीजन 10 अगस्त को प्राइम वीडियो पर आएगा.

(आईएएनएस)

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details