मुंबई : देश के चर्चित सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड में जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने एक बार फिर सलमान खान को धमकी देते हुए कहा है कि अगर सलमान खान काले हिरण के शिकार के मामले में माफी नहीं मांगेंगे तो उनको ठोस जवाब दिया जाएगा.
मामले में बताया जा रहा है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से दिए गए एक इंटरव्यू में कहा है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या उसने खुद नहीं की है और यह हत्या गोल्डी बरार से करवाई थी. उसने एक बार फिर बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को धमकी देते हुए कहा कि वह उसे पैसे की मकसद से नहीं, बल्कि किसी और मकसद से मारने की कोशिश करेगा.
लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि सलमान खान अगर काले हिरण के शिकार के मामले में उनके समाज से माफी नहीं मांगेंगे तो समय आने पर उसका जवाब दिया जाएगा. हालांकि लॉरेंस बिश्नोई जेल से वीडियो इंटरव्यू कैसे दे रहा है, यह जांच का विषय है.