हैदराबाद : मशहूर दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि इस मामले में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई मास्टरमाइंड है. पुलिस के विशेष आयुक्त (स्पेशल सेल) एच एस धालीवाल ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि पुलिस ने गायक और कांग्रेस नेता के हत्याकांड में शामिल मुख्य शूटर के करीबी सहयोगी सिद्धेश हिरामन काम्ले उर्फ महाकाल को गिरफ्तार किया है. महाकाल को महाराष्ट्र पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में मकोका के एक मामले के तहत पुणे से गिरफ्तार किया गया और वह फिलहाल महाराष्ट्र पुलिस की 14 दिनों की हिरासत में है.
'हत्या वाले दिन से तहकीकात शुरू'
एच एस धालीवाल ने आगे बताया ' 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई थी. इस वारदात के बाद स्पेशल सेल इन गैंग पर नजर रखना शुरू कर दिया था. इस मामले में पड़ताल के दौरान सेल ने विक्की मधुवेला लठ और भोलू को धरा है. इसके बाद संदीप नंगल सेल के हत्थे चढ़ा. यह हत्या का मामला है और हमारे पास इसके इनपुट्स थे. हत्या वाले दिन से ही दिल्ली पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी थी.
'8 फोटो की बिना पर जांच शुरू की'
एच एस धालीवाल ने बताया, पहला काम सेल ने यह किया था कि 8 फोटो जो संदिग्ध थे, उनके बिना पर केस की तह तक गए. केस पंजाब का है, इसलिए पंजाब पुलिस भी लग्न से काम कर रही है. हम भी इस काम में लगे थे, पहचान करना पहला स्टेप है. हत्या में शामिल पांच लोगों की पहचान हुई है, जिसे पंजाब पुलिस से भी साझा कर रहे हैं. मुख्य अपराधी पुणे में था, इसलिए महाराष्ट्र पुलिस, क्राइम ब्रांच की टीम लॉरेंस से पूछताछ कर रही है'.