हैदराबाद :अभिनेता सैफ अली खान के बहनोई कुणाल खेमू अभिनय की दुनिया में दूसरी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. बतौर एक्टर कुणाल का करियर कुछ खास नहीं रहा है और बॉलीवुड में वह बस एक साइड और सपोर्टिंग एक्टर ही बनकर रह गये. बतौर चाइल्ड स्टार फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले कुणाल अब डायरेक्टर बनने जा रहे हैं. गणेश चतुर्थी के मौके पर कुणाल ने एक फिल्म के एलान के साथ यह पारी शुरू की है
कुणाल ने बतौर डायरेक्टर अपनी पहली फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' का ऑफिशियल एलान कर दिया है. इस फिल्म को कुणाल ने खुद लिखा है और इसे निर्देशित भी वही करेंगे. फिल्म का निर्देशन फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी कर रहे हैं. फिल्म एक्सल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन तले बन रही है.
कुणाल की इस फिल्म लीड स्टारकास्ट के नाम सामने नहीं आए हैं. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर कुणाल ने लिखा है, गणपति बप्पा मोरया, जैसा कि इनके नाम से सभी चीजें अच्छी शुरू होती हैं, इस एलान के लिए मैं इससे बेहतर दिन कोई और नहीं मानता'.