मुंबई:एक्टर-कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने अपने सात साल लंबे पारिवारिक झगड़े के बीच पहली बार अपने मामा-एक्टर गोविंदा को टैग किया. उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी पोस्ट और उन्हें सोशल मीडिया पर टैग करना उनके खराब रिश्ते को सुधारने का उनका तरीका था.
कृष्णा अभिषेक और गोविंद के बीच चल रहे विवाद इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. कृष्णा ने गोविंदा पर अस्पताल में अपने बच्चों से न मिलने का आरोप लगाया था. जबकि गोविंदा ने अपने भतीजे को झूठा करार दिया था. ये सभी सार्वजनिक विवादों ने लंबे समय से मीडिया में हलचल मचा रखी है. अभिषेक ने सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो शेयर किया था. उनका कहना है कि डांस वीडियो ने उनकी भावनाओं को जगा दिया है. उन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया कि कैसे उन्होंने अपने 'मामू' से बहुत कुछ सीखा है.