हैदराबाद : कमाल राशिद खान उर्फ केआके ने एक बार फिर अपने ट्वीट से हंगामा मचा दिया है. हाल ही में केआरके जेल में 10 दिन की सजा काटकर जमानत पर रिहा होकर बाहर आए हैं. उन्हें पर अक्षय कुमार और डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा के खिलाफ एक ट्वीट करने के चलते गिरफ्तार किया गया था. लेकिन अब केआरके के नए ट्वीट के मुताबिक, अक्षय कुमार और रामगोपाल वर्मा उनकी गिरफ्तारी का कारण नहीं हैं. अब केआरके के इस नए ट्वीट से अटकले लगाई जा रही हैं कि क्या सलमान खान ने उन्हें गिरफ्तार कराया था?
दरअसल, केआरके ने अपने नए ट्वीट में लिखा है, 'लोगों का कहना है कि करण जौहर, शाहरुख खान, आमिर खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार आदि लोगों की वजह से मैं गिरफ्तार नहीं हुआ हूं'. केआरके के इस ट्वीट में सलमान खान का नाम नहीं हैं.
अब यूजर्स बोल रहे हैं क्या सलमान खान की वजह से जेल गए थे? सोशल मीडिया पर हंगामा मच चुका है. वहीं, सलमान के फैंस केआरके को उनके इस ट्वीट के लिए आड़े हाथ भी ले रहे हैं.