दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Actress In Action Mode: 'गणपथ' में मारधाड़ करती नजर आईं कृति सेनन, अपकमिंग फिल्म से पर्दे पर गर्दा उड़ाएंगी दीपिका-कंगना समेत ये एक्ट्रेस - दीपिका पादुकोण एक्शन फाइटर

Bollywood Actress In Action Mode : टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर अपकमिंग फिल्म 'गणपथ' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. ट्रेलर में कृति सेनन मारधाड़ करती नजर आ रही हैं. कृति सेनन के साथ ही दीपिका पादुकोण, कंगना रनौत समेत कई अभिनेत्रियां जल्द ही अपने एक्शन से पर्दे पर गर्दा उड़ाने के लिए तैयार हैं. यहां जानिए लिस्ट में कौन-कौन सी एक्ट्रेस हैं शामिल.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 9, 2023, 4:15 PM IST

मुंबई:बहुत हो गया प्यार-मोहब्बत अब पर्दे पर ऑन होगा एक्शन मोड और दिखेगा मारधाड़...अरे-अरे हम किसी लड़ाई की बात नहीं कर रहे हैं. हम तो एक्शन से भरी इलेक्ट्रिक फिल्म्स की बात कर रहे हैं. जी हां! अब एक्शन से भरी कई हिट मूवीज आने को तैयार हैं और लाइन में लगी इन अपकमिंग मूवीज में अभिनेता के साथ ही अभिनेत्रियां भी कदम से कदम मिलाती नजर आएंगी. ये बॉलीवुड बालाएं फिल्म में ढिशूम-ढिशूम करती नजर आएंगी. आज टाइगर श्रॉफ-कृति सेनन स्टारर मोस्टअवेटेड फिल्म 'गणपथ' का ट्रेलर आउट हो गया है, जिसमें 'परम सुंदरी' का एक्शन से भरा झलक फैंस को देखने को मिल रहा है. कृति सेनन के साथ ही अपनी अपकमिंग पिल्म में दीपिका पादुकोण, कंगना रनौत, कैटरीना कैफ और सुष्मिता सेन भी पर्दे पर गर्दा उड़ाती नजर आएंगी.

कृति सेनन (गणपथ):कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म 'गणपथ' का गाना हो या फर्स्ट लुक पोस्टर...सभी में एक्ट्रेस का एक्शन से भरा झलक देखने को मिल रहा है. वहीं, आज ट्रेलर रिलीज ने तो फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है. फेस पर स्वैग संग कृति किसी हथियार के साथ स्टंट करती नजर आ रही हैं. विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म 20 अक्टूबर 2023 को दशहरा त्योहार पर रिलीज होगी. फिल्म में कृति के साथ ही टाइगर श्रॉफ और अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में हैं.

कंगना रनौत (तेजस):कंगना रनौत की एक्शन फिल्म तेजस भारतीय एयर फोर्स सेना पायलट तेजस गिल के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में एयर फोर्स डे पर (8 अक्टूबर) को रिलीज हुआ है और इसके बाद से ही दर्शकों की एक्साइटमेंट चरम पर है. फिल्म में कंगना का एक्शन से भरा शानदार लुक सामने आया है. फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में उतरने को तैयार है. फिल्म में कंगना रनौत लीड रोल में हैं और वह फिल्म में मारधाड़ करती नजर आएंगी.

सुष्मिता सेन (आर्या-3):'दिलबर-दिलबर गर्ल' सुष्मिता सेन एक बार फिर से पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं. जून 2020 में 'आर्या' के साथ वापसी करने वाली अभिनेत्री को आर्या में काफी पसंद किया गया. सीरीज में सेन एक सख्त महिला की भूमिका में नजर आईं. अब आर्या-3 की रिलीज डेट भी अनाउंस हो चुकी है. वेब सीरीज 3 नवंबर से स्ट्रीमिंग को तैयार है. सीरीज में एक्ट्रेस का एक्शन मोड निश्चित तौर पर फिर से फैंस को घायल करने वाला साबित होगा.

दीपिका पादुकोण (फाइटर): सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म 'फाइटर' में दीपिका पादुकोण 'पठान' के बाद एक बार फिर से दुश्मनों को धूल चटाती नजर आएंगी. 'फाइटर' में दीपिका पादुकोण के साथ लीड रोल में ऋतिक रोशन और अनिल कपूर भी नजर आएंगे. 'फाइटर' अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी को रिलीज होगी.

कैटरीना कैफ (टाइगर-3): बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान की फ्रेंचाइजी 'टाइगर' की तो दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. टाइगर फ्रेंचाइजी की 'टाइगर 3' में कैटरीना की रोल का नाम जोया है. खतरनाक पर निकलीं जोया दुश्मनों को अपने स्टंट से घायल करती नजर आएगी. फिल्म इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. आउट हुए फर्स्ट लुक पोस्टर में कैटरीना कैफ और सलमान खान जबरदस्त एक्शन से भरपूर लुक में नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें:Ganapath Trailer OUT : 'गुड्डू का चैप्टर खत्म और गणपथ का शुरू', देखें एक्शन-इमोशंस से भरपूर 'गणपथ' का ट्रेलर

ABOUT THE AUTHOR

...view details