मुंबई : इमरजेंसी' एक्ट्रेस कंगना रनौत बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं. कंगना अपने तीखे अंदाज की वजह से काफी फेमस हैं. सुशांत डेथ केस के दौरान कंगना रनौत लाइमलाइट में काफी रही. उन्होंने सुशांत के मौते की वजह भी बॉलीवुड के कुछ जानी-मानी हस्तियों को ही ठहराया था. इतना हीं नहीं, उन्होंने डायरेक्टर, फिल्म और नेपोटिजम पर बेबाकता से बात की है. तो चलिए एक नजर डालते हैं, 'धाकड़' एक्ट्रेस के डायरेक्टर, फिल्म और नेपोटिजम के बयानों पर..
एक इंटरव्यू में कंगना से पूछा गया कि वह कहती हैं कि फिल्म इंडस्ट्री लड़कियों को डॉल समझती है. इंडस्ट्री में चार खानदानों का राज चलता है. यहां डायरेक्टर्स को अपने काम की समझ नहीं है. आखिर वह फिल्म इंडस्ट्री को हर बार क्यों चैलेंज करती हैं? इस पर कंगना कहती हैं, 'मैंने इस इंडस्ट्री में बहुत संघर्ष देखा है. मैं किसी को बदलना नहीं चाहती. लेकिन जब मेरे साथ गलत होता है, तो मैं उसी के खिलाफ अपनी बात रखती हूं.'
बॉलीवुड डायरेक्टर को कहा 'मूवी माफिया'
इंटरव्यू में कंगना से जब यह पूछा गया कि वह फिल्म डायरेक्टर करण जौहर को 'मूवी माफिया' कहती हैं. क्या उन्हें डर नहीं लगता ? कंगना जवाब देते हुए कहा, मुझे करण जौहर से डर नहीं लगता. करण जौहर ने अपनी एक फिल्म में छोटा-सा रोल दिया था. वो फिल्म मेरे लाइफ की सबसे फ्लॉप फिल्म है. मुझे उनसे कोई काम नहीं चाहिए.' बता दें कि कंगना ने करण के शो में ही उनको 'मूवी माफिया' और 'नेपोटिज्म का फ्लैग बियरर' तक कह दिया था.
नेपोटिज्म मेरी लिए कभी प्रॉब्लम नहीं रही- कंगना
नेपोटिज्म पर कंगना ने कहा, 'नेपोटिज्म मेरी लिए कभी भी प्रॉब्ल्म नहीं रही हैं. प्रॉब्लम रही है तो बस नेपोटिज्म की वजह से बाहर से आए लोगों को इंडस्ट्री में आगे न बढ़ने न देना. यहां बाहरी और इंडस्ट्री के लोगों के बीच में हमेशा अंतर किया गया है.'
टॉलीवुड फिल्मों की खुलकर कर चुकी हैं तारीफ
वहीं कंगना ने बॉलीवुड की फिल्मों को भी कई बार आड़े हाथ लिया है. एक अन्य इंटरव्यू में कंगना ने बॉलीवुड की अपेक्षा टॉलीवुड की फिल्मों को बेहतर बताया है. उन्होंने कहा, 'टॉलीवुड की फिल्में ऑडियंस से कनेक्ट करती हैं. वहीं, बॉलीवुड इसे दूर है. बॉलीवुड सेलेब्स के बच्चे बाहर पढ़ने चले जाते हैं. इंग्लिश में ही बात करते हैं, इंग्लिश मूवी ही देखते हैं, तो उन्हें कैसे देश के बारे में कुछ पता होगा. वे लोगों से रिलेट नहीं कर पाते हैं.' इतना हीं नहीं, उन्होंने स्टार किड्स को 'उबले हुए अड्डे' तक कह दिया था. कंगना ने टॉलीवुड की तारीफ करते हुए कहा था, ' पुष्पा फिल्म ही देख लीजिए. वो कैरेक्टर कितना अपना लगता है. हर एक मजदूर उनसे कनेक्ट करता है. लेकिन हमारा ऐसा कौन-सा हीरो जो आज के टाइम में मजदूर लग सकता है. कोई नहीं, वो लग ही नहीं सकते. टॉलीवुड की जो संस्कृति है, वो आज आगे बढ़ा है.'
कंगना की क्यों नहीं हुई शादी?
बॉलीवुड 'क्वीन' 36 साल की हो चुकी है, लेकिन उनकी शादी अब तक नहीं हो पाई है. कंगना को खुद लगता है कि उनकी शादी नहीं हो पाएगी. कंगना ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वह शादी नहीं कर पा रही है, क्योंकि लोग उनके बारे में ऐसी अफवाहे फैला रहे हैं कि वह बहुत ज्यादा लड़ाकू हैं और लोगों से जबरदस्ती लड़ती रहती हैं. कंगना ने कहा कि इस तरह की अफवाहों ने उनके बारे में गलत इमेज बना दी है. लोग उन्हीं सब बातों को ही सच मान लेते हैं. इसी वजह से मेरा कोई भी परफेक्ट मैच नहीं मिल पा रहा है.
यह भी पढ़ें :Kangana Ranaut Birthday : कंगना रनौत ने बर्थडे पर दिल से दिया संदेश, बोलीं- पेरेंट्स के साथ शत्रुओं का भी आभार