मुंबई:बॉलीवुड सुपरस्टार सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस आथिया शेट्टी, क्रिकेटर केएल के साथ शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं. शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. 23 जनवरी को मुंबई में स्थित सुनील शेट्टी के बंगले से शादी होने की जानकारी है. शादी के बाद सुनील शेट्टी और राहुल के परिवार दो रिसेप्शन पार्टी भी करेंगे. हालांकि केएल राहुल और अथिया शेट्टी पहले कपल नहीं हैं...इनसे पहले भी कई फिल्म जगत की खूबसूरत अदाकाराओं ने क्रिकेटर्स को अपना हमसफर बनाया है.
अथिया शेट्टी और केएल राहुल:बता दें कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने 2019 से रिश्ते में हैं. दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहते हैं और अक्सर इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें साझा करते रहते हैं. उन्होंने 2021 में अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर आधिकारिक बनाते हुए घोषणा की थी. आने वाले 23 जनवरी को दोनों बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड से सात फेरे लेने के बाद पति-पत्नी बन जाएंगे.
हरभजन सिंह-गीता बसरा: हरभजन और गीता की लवस्टोरी भी बहुत कमाल की है, जहां हरभजन को पहली नजर का प्यार हो गया था, वहीं गीता उन्हें इग्ननोर करती थीं. हरभजन, गीता से बात करने की और उनका नंबर लेने की कोशिश करते थे. इस बीच गीता ने 2007 में टी20 विश्व कप जीतने के लिए हरभजन को बधाई दी और इसके बाद दोनों के बीच प्यार का बीज फूटा और दोनों ने नवंबर 2015 में जालंधर के एक गुरुद्वारे में शादी कर ली.
विराट कोहली-अनुष्का शर्मा: टीम इंडिया को अक्सर विराट जीत दिलाने वाले क्रिकेटर विराट कोहली ने एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को अपनी पत्नी के रूप में चुना है. जानकारी के अनुसार उनकी पहली मुलाकात एक शैम्पू ब्रांड के एड शूट के दौरान हुई थी. साल 2017 के दिसंबर में 4 साल की डेटिंग के बाद विरूष्का ने एक-दूसरे का हाथ थाम लिया. इस जोड़े ने इटली में शादी की.