दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Actresses Married To Cricketers : केएल राहुल-अथिया शेट्टी से हरभजन-गीता...जब सितारे को क्रिकेटर ने बनाया हमसफर - जहीर खान सागरिका घाटगे

भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. हालांकि बॉलीवुड और क्रिकेटर्स का रिश्ता बहुत पुराना है और कई सितारों ने क्रिकेटर्स को अपना हमसफर बनाया है, यहां देखिए खूबसूरत कपल्स...

Actresses Married To Cricketers
केएल राहुल अथिया शेट्टी

By

Published : Jan 22, 2023, 9:59 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड सुपरस्टार सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस आथिया शेट्टी, क्रिकेटर केएल के साथ शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं. शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. 23 जनवरी को मुंबई में स्थित सुनील शेट्टी के बंगले से शादी होने की जानकारी है. शादी के बाद सुनील शेट्टी और राहुल के परिवार दो रिसेप्शन पार्टी भी करेंगे. हालांकि केएल राहुल और अथिया शेट्टी पहले कपल नहीं हैं...इनसे पहले भी कई फिल्म जगत की खूबसूरत अदाकाराओं ने क्रिकेटर्स को अपना हमसफर बनाया है.

अथिया शेट्टी और केएल राहुल:बता दें कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने 2019 से रिश्ते में हैं. दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहते हैं और अक्सर इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें साझा करते रहते हैं. उन्होंने 2021 में अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर आधिकारिक बनाते हुए घोषणा की थी. आने वाले 23 जनवरी को दोनों बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड से सात फेरे लेने के बाद पति-पत्नी बन जाएंगे.

हरभजन सिंह-गीता बसरा: हरभजन और गीता की लवस्टोरी भी बहुत कमाल की है, जहां हरभजन को पहली नजर का प्यार हो गया था, वहीं गीता उन्हें इग्ननोर करती थीं. हरभजन, गीता से बात करने की और उनका नंबर लेने की कोशिश करते थे. इस बीच गीता ने 2007 में टी20 विश्व कप जीतने के लिए हरभजन को बधाई दी और इसके बाद दोनों के बीच प्यार का बीज फूटा और दोनों ने नवंबर 2015 में जालंधर के एक गुरुद्वारे में शादी कर ली.

विराट कोहली-अनुष्का शर्मा: टीम इंडिया को अक्सर विराट जीत दिलाने वाले क्रिकेटर विराट कोहली ने एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को अपनी पत्नी के रूप में चुना है. जानकारी के अनुसार उनकी पहली मुलाकात एक शैम्पू ब्रांड के एड शूट के दौरान हुई थी. साल 2017 के दिसंबर में 4 साल की डेटिंग के बाद विरूष्का ने एक-दूसरे का हाथ थाम लिया. इस जोड़े ने इटली में शादी की.

युवराज सिंह-हेजलःयुवराज सिंह क्रिकेट जगत का एक ऐसा नाम है, जो कि पिच पर उतरते ही ताबड़तोड़ जीत हासिल करते थे. विस्फोटक बल्लेबाजी की उनकी शैली की वजह से उनका फैंस वर्ग फैला हुआ है. हालांकि उनका दिल 2011 में एक बर्थडे पार्टी में हेजल को देखकर पिघल गया और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. 2015 में युवी ने बाली में प्रश्न पॉप किया और युगल ने एक साल बाद नवंबर 2016 में शादी कर ली.

जहीर खान-सागरिका घाटगे:क्रिकेटर जहीर खान 'चक दे ​​इंडिया' एक्ट्रेस सागरिका घाटगे के पति हैं. इनकी मुलाकात भी नॉर्मल हुई थी. लवबर्ड्स ने जल्द ही एक-दूसरे को देखना शुरू कर दिया और दोनों के बीच प्यार पनपने लगा. अप्रैल 2017 में सगाई की थी और उसी साल नवंबर के महीने में शादी के बंधन में बंध गए.


हार्दिक पांड्या-नताशाःहार्दिक और नताशा की लवस्टोरी भी लव एट फर्स्ट साइट कही जा सकती है.मुंबई के एक नाइट क्लब में क्रिकेटर ने नताशा को पहली बार देखा था और फ्लैट हो गए थे. दोनों अक्सर साथ में स्पॉट किए जाते थे.

मंसूर अली खान पटौदी-शर्मिला टैगोर:इस लिस्ट में सैफ अली खान की मां का नाम नहीं लें तो ये लिस्ट ही अधूरी रहेगी.दिवंगत क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी, जिन्हें ​​टाइगर पटौदी के नाम से भी जाना जाता है. पटौदी ने दिसंबर 1968 में एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के साथ शादी की थी.

यह भी पढ़ें:Vivek Agnihotri on Rahul gandhi : राहुल गांधी के 'पायलट को प्लेन से...कमेंट पर विवेक अग्निहोत्री ने ली चुटकी, बोले- मेरा रविवार बना दिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details