WATCH: दिल्ली वेकेशन के बाद मुंबई लौटे सिद्धार्थ-कियारा एयरपोर्ट पर स्पॉट, फैंस बोले- मोस्ट स्टाइलिश जोड़ी - सिद्धार्थ मल्होत्रा
Kiara Advani Sidharth Malhotra: बॉलीवुड के लवबर्ड्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया है. मुंबई लौटते हुए कपल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है...
मुंबई:सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बी-टाउन के फेवरेट कपल्स में से एक हैं. दोनों लवबर्ड्स एक साथ बेहद प्यारे लगते हैं. कपल को अक्सर किसी स्पेशल इवेंट में एक साथ देखा जाता है. प्रोफेशनल लाइफ में व्यस्त होने के बावजूद, यह जोड़ी एक-दूसरे के साथ समय बिताने और वेकेशन पर बाहर जाने का मौका नहीं छोड़ती. हाल ही में सिद्धार्थ को अपनी खूबसूरत वाइफ कियारा के साथएयरपोर्ट पर सुपर कूल अंदाज में देखा गया.
आज, 18 सितंबर को बॉलीवुड के शेरशाह कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. एक पैप्स ने कपल का वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है. वीडियो में कपल को कैजुअल ड्रेस में देखा जा सकता है. मीडियो रिपोर्ट्स की मानें तो कपल किसी काम से दिल्ली गए थे.
सिद्धार्थ ऑलिव टी-शर्ट और ब्लैक शेड्स के साथ ग्रे ट्रैकसूट में नजर आएं. उन्होंने अपने लुक को व्हाइट स्नीकर्स से पूरा किया. वहीं, उनकी पत्नी कियारा ने नो-मेकअप लुक, फ्री हेयरस्टाइल, व्हाइट टैंक टॉप और ब्लू डेनिम, ब्लैक शेड्स और एक मैच हैंडबैग के साथ व्हाइट सैंडल को चुनी थी. कपल के इस वीडियो पर फैंस के काफी सारे रिएक्शन्स आए हैं. एक फैन ने कपल को 'मोस्ट स्टाइलिश जोड़ी' का टैग दिया है. वहीं, दूसरे फैन ने 'सिद्धार्थ-कियारा' को पावर कपल कहा है. जबकि कई फैंस ने इन्हें 'कूल कपल', 'क्यूटेस्ट कपल' जैसे टैग दिए हैं.
सिद्धार्थ-कियारा का वर्क फ्रंट सिद्धार्थ अगली बार आगामी एक्शन फिल्म 'योद्धा' में दिखाई देंगे, जो इस साल दिसंबर में रिलीज होने वाली है. इसके अलावा, शेरशाह एक्टर रोहित शेट्टी की निर्देशित आगामी अमेजन प्राइम वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं. अफवाहें यह भी है कि वह राउडी राठौड़ 2 में बतौर लीड एक्टर नजर आ सकते हैं. फिलहाल इसके लिए मेकर्स उनसे बातचीत कर रहे हैं. कियारा आडवाणी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आने वाली राजनीतिक थ्रिलर, 'गेम चेंजर' के साथ साउथ सिनेमा की ओर रुख करेंगी, जिसमें राम चरण उनके अपोजिट नजर आएंगे.