मुंबई:बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी (मंगलवार) को शादी के बंधन में बंध गए. दोनों ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए. फैंस शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थें. सिद्धार्थ-कियारा ने फैंस के इंतजार पर विराम लगाते हुए मंगलवार देर रात को सोशल मीडिया पर अपनी शादी की पहली झलक साझा की. दूल्हा-दुल्हन के रूप में सिड-कियारा काफी खूबसूरत लग रहे थें. लेकिन क्या आपने इन प्यारी तस्वीरों में उनकी शादी की अंगूठियों पर ध्यान दिया?
एक दूसरे को देख कर मुस्कुराते कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी शादी की तीन प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर जो दोनों ने साझा की, उसमें आप दोनों को आमने-सामने बैठे हुए देख सकते हैं. दोनों ने हाथ जोड़े हुए मंडप में बैठ हुए हैं. दोनों एक-दूसरे को देखकर मुस्कुरा रहे हैं. इस तस्वीर में आपको उनकी शादी की अंगूठियों की भी झलक देखने को मिल रही है.
हाथ जोड़कर मंडप में बैठे कपल किसी ने ठीक ही कहा है, 'हीरे एक लड़की के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं'. यह कहावत सिद्धार्थ की नई नवेली दुल्हनिया कियारा पर फिट बैठता है. एकट्रेस ने अपनी इंगेजमेंट के लिए एक बड़ी अनकट हीरे की अंगूठी को चुना, जिसने कियारा की ब्राइडल लुक की पूरी लाइमलाइट लूट ली. उनकी यह अंगूठी ओवल शेप में थी. इस अंगूठी की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है. वहीं, दूसरी ओर सिद्धार्थ की रिंग की बात करें तो सिड की अंगूली में एक सिंपल गोल्ड की वेडिंग बैंड देखा जा सकता हैं, जो स्लीक लेकिन स्टालिश दिख रहा है. यह रिंग उनकी पर्सनालिटी पर परफेक्ट लग रहा है.
कियारा को Kiss करते सिद्धार्थ अगली तस्वीर में आप सिद्धार्थ और कियारा को मुस्कुराते हुए देख सकते हैं. वहीं तीसरे तस्वीर की बात करें तो तीसरी तस्वीर सबसे प्यारी है. इस तस्वीर में सिद्धार्थ अपनी पत्नी कियारा के गालों पर किस (Kiss) करते हुए नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कियारा ने लिखा, 'अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है.' सिद्धार्थ और कियारा का यह पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
यह भी पढ़ें:Sidharth kiara Wedding Picture : सिद्धार्थ-कियारा ने शेयर की शादी की खूबसूरत तस्वीरें, बोले- हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई