हैदराबाद :'केजीएफ' स्टार और रॉकिंग स्टार यश फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने आ रहे हैं. यश अपनी अगली फिल्म यश 19 से चर्चा में हैं. आज 8 दिसंबर को फिल्म के नाम का एलान हो गया है. यश अपने करियर की 19वीं की शूटिंग कर रहे हैं.
फिल्म के नाम का एलान
'रॉकी भाई' यश ने बीती 4 दिसंबर को अपनी इस नई फिल्म के टाइटल के एलान की डेट का एलान किया था. अब आज 8 दिसंबर को यश ने अपनी मच अवेटेड फिल्म के टाइटल का एलान कर दिया है. यश ने यह गुडन्यूज अपने फैंस को अपने नए इंस्टाग्राम पोस्ट में दी है. इससे पहले यश ने एक पोस्टर के साथ इंस्टा पोस्ट को शेयर कर लिखा था, 'समय आ गया है...8 दिसंबर को सुबह 9.55 बजे...हमारे साथ जुड़े रहिए.. केवीएन प्रोड्क्शन्स यश 19. अब फिल्म के नाम का एलान हो गया है. फिल्म के नाम 'टॉक्सिस' है.
बता दें, फिल्म के टाइटल के एलान से पहले यश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर भी चेंज कर ली है. यश ने रेड और ब्लैक रंग में क्वेश्चन मार्क पोस्टर को शेयर किया है.
फैंस के बीच मची खलबली