दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Katrina-Vicky: 'थोड़ा सा डांस, ढेर सारा प्यार...' कैटरीना कैफ ने पति विक्की कौशल को खास अंदाज में किया B'day Wish - विक्की कौशल का बर्थडे

'उरी' एक्टर विक्की कौशल का आज जन्मदिन है. इस स्पेशल डे पर उनकी खूबसूरत वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने खास तरीके से बर्थडे विश किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 16, 2023, 7:39 PM IST

Updated : May 16, 2023, 7:57 PM IST

मुंबई: कैटरीना कैफ-विक्की कौशल बॉलीवुड के रोमांटिक कपल्स में से एक है. यह जोड़ी अक्सर अपनी रोमांटिक फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साझा करती रहती है. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने खूबसूरत तस्वीरों के साथ अपने पति-एक्टर विक्की कौशल को बर्थडे विश किया है. तस्वीरों में कपल काफी प्यारे लग रहे हैं.

कैटरीना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर विक्की से साथ की कुछ तस्वीरें अपलोड की हैं. खूबसूरत तस्वीरों को साझा करते हुए कैटरीना ने व्हाइट और रेड दिल वाले इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा है, थोड़ा सा डांस, ढेर सारा प्यार. जन्मदिन मुबारक हो माई हार्ट'. तस्वीरों में कैटरीना और विक्की को ऐसे डांस करते देखा जा सकता है जैसे कोई नहीं देख रहा हो. जबकि दूसरी फोटो में दोनों साथ में कैमरे के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं.

कैटरीना के पोस्ट पर फिल्म डायरेक्टर जोया अख्तर, 'दंगल' एक्ट्रेस फातिमा सना शेख लाल दिल वाला समेत अन्य इमोजी छोड़ा है. जबकि उनके फैंस ने कमेंट सेक्शन को लाल दिल वाले इमोजी से भर दिया है. एक फैन ने लिखा है, 'आप दोनों शहर के सबसे अच्छे कपल हो'. वहीं एक दूसरे फैन ने कैटरीना को 'रील लाइफ डिज्नी प्रिंसेस' कहा है.

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का वर्क फ्रंट
विक्की कौशल को आखिरी बार भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी के साथ 'गोविंदा नाम मेरा' में देखा गया था. अब वह 'केदारनाथ' (2018) की लीड एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ लक्ष्मण उटेकर की 'जरा हटके जरा बचके' में नजर आएंगे. वहीं, कैटरीना कैफ की बात करें तो कैटरीना को आखिरी बार सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ 'फोन भूत' (2018) में देखा गया था. वह जल्द ही सलमान खान के साथ 'टाइगर-3' और विजय सेतुपति के साथ 'मेरी क्रिसमस' में नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें:Katrina Pregnancy News: 'बार्बी डॉल' कैटरीना मां बनने की तैयारी में, जानें एक्ट्रेस की क्या है प्रेग्नेंसी प्लानिंग

Last Updated : May 16, 2023, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details