दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

करीना कपूर ने शेयर की फैमिली फोटो, रणबीर-आलिया की शादी में दिखा नवाबी अंदाज - करीना कपूर और सैफ की फोटो

करीना ने रणबीर-आलिया को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की ढेरों बधाईंया दी है. करीना ने रणबीर-आलिाय की शादी की तस्वीरें और अपनी फैमिली टुगेदर की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के लिए शेयर की है.

Kareena kapoor
करीना कपूर

By

Published : Apr 15, 2022, 11:16 AM IST

हैदराबाद :रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में सबका ध्यान बॉलीवुड की 'बेबो' यानि करीना कपूर खान और सैफ अली खान पर रहा था. कपल पूरे परिवार के साथ रणबीर और आलिया की शादी में शरीक हुआ था. करीना कपूर एक्टर रणबीर कपूर के अंकल रणधीर कपूर की छोटी बेटी हैं. करीना और रणबीर रिश्ते में भाई-बहन हैं. शादी की बात करें तो करीना कपूर खान का लुक देखते ही बन रहा था.

करीना कपूर फैमिली फोटो

करीना ने रणबीर-आलिया को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की ढेरों बधाईंया दी है. करीना ने रणबीर-आलिया की शादी की तस्वीरें और अपनी फैमिली टुगेदर की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के लिए शेयर की है.

करीना कपूर

करीना ने अब शुक्रवार को शादी से एक तस्वीर शेयर की है. यह एक फैमिली तस्वीर हैं, जिसमें करीना पति सैफ अली खान और दोनों बच्चे तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान संग दिख रही हैं.

करीना कपूर

रणबीर-आलिया की शादी में करीना और सैफ ने व्हाइट और पिंक रंग में मैचिंग कॉस्ट्यूम पहना था. वहीं, दोनों बच्चों के कपड़े भी सैफ के कपड़ों से मैच खा रहे थे.

करीना कपूर

इधर, करीना ने अपने सोलो फोटो भी करवाएं हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जा रहे हैं.

करीना कपूर

ये भी पढे़ं : रणबीर-आलिया ने संगीत सेरेमनी में 'छैयां-छैयां' पर किया था जमकर डांस, वीडियो वायरल

ये भी पढे़ं : रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की शादी की तस्वीरें, कपूर-भट्ट खानदान में खुशी की लहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details