मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट मूवीज देकर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली वर्सेटाइल और खूबसूरत अदाकारा करीना कपूर हाल ही में किए गए ओटीटी डेब्यू के बाद अब एक्ट्रेस से जुड़े बड़े डेब्यू की बात सामने आ रही है. जी हां! खबर आ रही है कि करीना कपूर अब हॉलीवुड में दस्तक देने को तैयार हैं और वह जल्द ही डायरेक्टर हंसल मेहता की फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' में नजर आएंगी.
The Buckingham Murders के साथ हॉलीवुड डेब्यू को तैयार हैं करीना कपूर! बेबो ने कहा- मैं चाहती थी... - करीना कपूर द बकिंघम मर्डर्स
Kareena Kapoor In Hollywood : करीना कपूर खान ओटीटी पर धमाल मचाने के बाद अब हॉलीवुड में दस्तक देने को तैयार हैं. ऐसे में करीना कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद ही बताया कि इस खबर में कितनी सच्चाई है.
Published : Nov 20, 2023, 3:47 PM IST
बता दें कि इसके अलावा करीना कपूर 'मार्वल सुपरहीरो 'ब्लैक विडो' को भी आवाज देने के लिए तैयार हैं. हालांकि, करीना ने करण जौहर के लोकप्रिय चैट शो 'कॉफी विद करण' में भले ही यह कहा था कि वह हॉलीवुड फिलहाल नहीं जा रही हैं. मगर अब एक मीडिया संस्थान को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि 'मुझे ईस्टटाउन की सवारी पसंद है और जब हंसल मेहता ने 'द बकिंघम मर्डर्स' के लिए मुझसे संपर्क किया तो मैं तुरंत इसका हिस्सा बनने के लिए रेडी हो गई. उन्होंने आगे बताया कि यह कुछ ऐसा है जो मैंने पहले नहीं किया था और मैं इस किरदार को निभाने के लिए वास्तव में एक्साइटेड हूं.
इसके साथ ही आगे बता दें कि अमेरिकी क्राइम ड्रामा सीरीज 'मेयर ऑफ ईस्टटाउन' से इंस्पायर हंसल मेहता की 'द बकिंघम मर्डर्स' का हाल ही में बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल के साथ ही जियो मामी फिल्म फेस्टिवल में भी प्रीमियर हुआ है. खास बात है कि यह फिल्म 80 प्रतिशत अंग्रेजी और 20 प्रतिशत हिंदी में है. इस बीच करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो 'द बकिंघम मडर्स' के साथ ही करीना 'मार्वल्स वेस्टलैंडर्स: ब्लैक विडो' के लीड एक्टर के लिए अपनी आवाज दी है. इसके साथ ही उनकी मोस्ट अवेटेड रोहित शेट्टी निर्देशित एक्शन 'सिंघम अगेन' रिलीज को तैयार है. फिल्म में करीना कपूर के साथ लीड रोल में अजय देवगन, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ भी हैं. इसके अलावा करीना की झोली में 'द क्रू' भी है. फिल्म में करीना के साथ अहम रोल में कृति सेनन भी नजर आएंगी.