मुंबई:रोशनी के महापर्व की रोशनी से फिल्म इंडस्ट्री जगमग है और एंटरटेनमेंट जगत में दिवाली सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है और सेलेब्स इसे अपने-अपने अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं. मनीष मल्होत्रा, एकता कपूर के साथ ही अन्य सेलेब्स खास अंदाज में दिवाली पार्टी ऑर्गनाइज कर रहे हैं. इस कड़ी में बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान भला कैसे पीछे रह सकती हैं. करीना ने सोशल मीडिया पर अपनी और सैफ अली खान की फोटोज शेयर की है, जिसमें वो लाल साड़ी पहने और सैफ अली खान कुर्ता धोती में नजर आ रहे हैं.
PHOTOS : लाल साड़ी पहन दिवाली पार्टी के लिए रेडी हुईं करीना, तो कुर्ता धोती में दिखे सैफ अली खान - diwali 2023
Kareena Kapoor Khan and Saif Ali Khan : दिवाली की धूम के बीच करीना कपूर खान और सैफ अली खान दिवाली पार्टी के लिए रेडी हैं. दोनों खूबसूरत अंदाज में रेडी हुए हैं, जिसकी झलक बेबो ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
Published : Nov 11, 2023, 11:02 PM IST
बता दें कि करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने अपने घर पर दिवाली पार्टी होस्ट की और दिवाली पार्टी से पहले की झलक फैंस को दिखलाई है. ग्लैमरस शाही कपल लेटेस्ट तस्वीरों में बेहद अलग और शानदार नजर आ रहे हैं. आएं भी क्यों ना! जब करीना पार्टी के लिए अपनी फैशन आलमारी से लाल खूबसूरत कढ़ाई साड़ी को चुनती हैं और सैफ अली खान व्हाइट धोती के साथ ब्लैक कुर्ता पहनें.
इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी सेक्शन पर तस्वीरों की सीरीज शेयर कर करीना ने अपनी और हबी सैफ की रॉयल दिखाई. तस्वीरों में करीना कपूर रेड साड़ी के साथ हैवी डायमंड ईयरिंग्स और बैंगल्स पहने नजर आ रही हैं. वहीं, उनकी बिंदी खूबसूरती को और भी बढ़ाती नजर आ रही है. इसके साथ ही सैफ अली खान का ट्रेडिशनल लुक कुर्ता धोती में देखते ही बन रहा है. काला कुर्ता, सफेद धोती और स्टाइलिश बेज जूती पहनकर सैफ अली छा गए हैं.