जबरन वसूली के लिए बिश्नोई गैंग की लिस्ट में शामिल था करण जौहर का नाम, कांबले ने किया खुलासा - karan johar lawrence bishnoi target list
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक कथित सदस्य सिद्धेश कांबले ने पूछताछ में अधिकारियों को बताया कि बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर का नाम उन लोगों की लिस्ट में शामिल था, जिनसे गैंग जबरन वसूली करना चाहता था.
मुंबईःबॉलीवुड एक्टर सलमान खान को मिले धमकी मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ होने की बात सामने आने के बाद एक और जानकारी सामने आई है. गैंग के एक कथित सदस्य सिद्धेश कांबले ने अधिकारियों को बताया कि बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर का नाम उन लोगों की लिस्ट में शामिल था, जिनसे वे जबरन वसूली करना चाहता था.
जानकारी के अनुसार फिल्ममेकर करण जौहर को लॉरेंस गैंग ने जबरन वसूली के लिए निशाना बनाने की योजना बनाई थी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिद्धेश कांबले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में संदिग्ध शूटर संतोष जाधव का करीबी सहयोगी था. कांबले एक मामले को लेकर पुणे ग्रामीण पुलिस की हिरासत में हैं. दरअसल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, पंजाब पुलिस और मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने कांबले से धमकी भरे पत्र के संबंध में जांच की है. पुलिस अधिकारी के अनुसार गैंग ने कथित तौर पर करण जौहर को धमकी देकर उनसे 5 करोड़ रुपये वसूलने की योजना थी.
बता दें कि अधिकारी ने दावा किया है कि मई में फेमस सिंगर मूसेवाला के मर्डर के बाद, बिश्नोई गैंग इस सनसनी का फायदा उठाने की कोशिश कर रहा था और उसने बॉलीवुड हस्तियों को धमकी देने का फैसला किया था. उन्होंने बताया कि जबरन वसूली के लिए सलमान खान और उनके पिता को धमकी देने की साजिश विक्रम बरार के प्लानिंग का हिस्सा था.