दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

करण जौहर ने 'रॉकी और रॉनी की प्रेम कहानी' की रिलीज डेट संग किया एक्शन फिल्म का एलान - करण जौहर ने रिलीज डेट का किया एलान

करण जौहर ने अपने 50वें बर्थडे पर अपनी नई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की रिलीज डेट का एलान कर दिया है. जानें कब रिलीज होगी फिल्म.

करण जौहर
करण जौहर

By

Published : May 25, 2022, 3:49 PM IST

Updated : May 25, 2022, 4:03 PM IST

हैदराबाद : मशहूर फिल्म मेकर और होस्ट करण जौहर आज (25 मई) अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर करण जौहर ने अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. करण जौहर ने अपने बर्थडे के मौके पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में करण जौहर ने आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की रिलीज डेट का खुलासा किया है.

करण जौहर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा करते हुए अपने करियर और हौंसले के बारे में कई बातें लिखी हैं.

करण ने लिखा, एक चीज जिसमें मैं विश्वास रखता हूं, वो कि मैं एक फिल्ममेकर होते हुए बहुत जुनूनी हूं, बीते कुछ समय..से मैं फिल्मों से दूर रहा...लेकिन आज इस शुभ मौके पर..मैं अपनी अगली डायरेक्शनल फीचर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की रिलीज डेट का एलान करता हूं... यह फिल्म 10 फरवरी 2023 को रिलीज होगी.'

इतना ही नहीं करण ने अपनी एक्शन के फिल्म के बारे में बताया और कहा, 'मैं अपनी अप्रैल 2023 में एक्शन की शूटिंग शुरू करूंगा, आपके आशीर्वाद और प्यार की जरूरत है'.

बता दें, इससे पहले बीती रात करण जौहर ने घर पर अपने खास दोस्तों के लिए स्पेशल पार्टी रखी. इस पार्टी में शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान से लेकर मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान ने करण को पार्टी में पहुंचकर जन्मदिन की बधाई दी

बीती देर रात तक करण जौहर के घर कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे और जमकर जश्न मनाया. इस दौरान शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान, फराह खान से लेकर मनीष मल्होत्रा और श्वेता बच्चन तक इस जश्न में पहुंचे थे.

वहीं, करण जौहर के घर की पार्किंग में गोल्डन गुब्बारों की सजावट देखने को मिली, जिस पर 'हैप्पी बर्थडे KJO' लिखा था. करण के 50वें बर्थडे पर गौरी खान ब्लैक आउटफिट में पहुंची थीं.

बता दें, फिल्म इंडस्ट्री से कई कलाकारों ने करण जौहर को बर्थडे विश किया है, जिसमें मलाइका अरोड़ा, सिद्धार्थ मल्होत्रा, जाह्नवी कपूर और कई सेलेब्स के नाम शामिल हैं.

ये भी पढे़ं : आलिया भट्ट ने 'पिता' करण जौहर को दी जन्मदिन की बधाई, शेयर कीं 3 UNSEEN तस्वीरें, देखें

Last Updated : May 25, 2022, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details