हैदराबाद : दक्षिण राज्य कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोट डाले जा रहे हैं. यहां विधानसभा की सभी 224 सीटों पर चुनाव हो रहा है. इस मतदान का फैसला आगामी 13 मई को आएगा. वहीं, कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कांतारा' स्टार ऋषभ शेट्टी ने भी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अपना वोट डाल दिया है. एक्टर ने अपने वोट डालने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. ऋषभ ने अपने पारंपरिक परिधान में आम लोगों की तरह लाइन में लगकर वोट डाल अपने वोट के अधिकार का पूर्ण इस्तेमाल किया है और अपने पोस्ट में अपने राज्य के फैंस से वोट डालने की अपील भी की है. वहीं, अब एक्टर का पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
मैंने अपना वोट डाल दिया है- एक्टर
एक्टर ने 10 मई की सुबह कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अपना वोट डालने के बाद बूथ से अपनी तस्वीरें शेयर कर फैंस को बताया है कि उन्होंने अपने वोट डाल दिया है. यहां, एक्टर ने आम लोगों की तरह लाइन में लगकर अपना नंबर आने का इंतजार किया. इस बीच कांतारा एक्टर ने अपने फैंस संग सेल्फी भी ली. इसके बाद एक्टर ने उंगली पर वोट का काला निशान और पहचान पत्र को अपनी तस्वीरों में दिखाया है.