हैदराबाद :विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' बहुत जल्द रिलीज होने वाली है. विक्की कौशल पिछली बार फिल्म टजरा हटके जरा बचकेट में नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका किया था और अब वह अपनी इस अपकमिंग फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' से भी वही धमाका करना चाहते हैं. फिल्म को रिलीज होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है और अब फिल्म से पहला गाना 'कन्हैया ट्विटर पर आजा' (Kanhaiya Twitter Pe Aaja Song) 30 अगस्त को रिलीज हो चुका है.
कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' के गाने 'कन्हैया ट्विटर पर आजा' को सिंगर नकाश अजीज ने गाया है. गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और प्रीतम ने अपने म्यूजिक से इसे तैयार किया है. गाने में बतौर सिंगिंग स्टार विक्की कौशल को भजन कुमार के किरदार में देखा जा रहा है. विक्की कौशल ने कन्हैया का लुक लिया हुआ है और जमकर ताल से ताल लगा रहे हैं. विक्की कौशल को लेकर कहा जाता है कि वह बॉलीवुड में तरह-तरह के रोल करने के लिए जाने जाते हैं.