दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'अग्निपथ' योजना के समर्थन में कंगना, बोलीं- इजराइल से सीख लेने की जरूरत

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत 'अग्निपथ योजना' को लेकर मोदी सरकार की समर्थन में उतरी हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्ट्रेस ने एक नोट भी शेयर किया है.

etv bharat
कंगना रनौत

By

Published : Jun 18, 2022, 6:35 PM IST

मुंबईःअपने बेबाक अंदाज के लिए फेमस बॉलीवुड की 'पंगा गर्ल' एक बार फिर से मोदी सरकार की समर्थन में आ गई हैं. दरअसल कंगना रनौत 'अग्निपथ योजना' को लेकर बड़ा बयान दी हैं. कंगना ने विरोध कर रहे युवाओं को भटका हुआ कहकर उन्हें इस योजना को समझने और इसका समर्थन करने की अपील की है. इतना ही नहीं कंगना ने इन भटके हुए युवाओं को ड्रग्स और पबजी का शिकार भी बताया है.

गौरतलब है कि अग्निपथ स्कीम के तहत भर्तियों को लेकर केंद्र सरकार के फैसले का विरोध हो रहा है. विरोध- प्रदर्शन को युवा सड़कों पर उतर आए हैं. हिंसक विरोध के दौरान पत्थरबाजी, आगजनी आम बात हो गई है. इसी क्रम में कई ट्रेनों को आग भी लगा दी गई है.

कंगना रनौत
कंगना ने अग्निपथ योजना का समर्थन किया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नोट शेयर किया है. उन्होंने नोट में लिखा, 'इजरायल जैसे कई देशों ने अपने युवाओं के लिए आर्मी ट्रेनिंग को जरूरी बनाया हुआ है, हर कोई कुछ साल आर्मी को देता है ताकि वे अनुशासन, राष्ट्रवाद और अपनी देश की सीमाओं को बचाने जैसे जिंदगी के महत्वपूर्ण मूल्यों को समझ सकें. अग्निपथ स्कीम का उद्देश्य केवल करियर बनाने, रोजगार पाने या पैसा कमाने से कहीं गहरा हैं.उन्होंने आगे लिखा, 'पुराने समय में हर कोई गुरुकुल जाता था, यह बिल्कुल वैसा ही है और इसके लिए पैसा भी दिया जाएगा. चौंकाने वाला है कि इतनी बड़ी संख्या में युवा ड्रग्स और पबजी से बर्बाद हैं और उन्हें इन सुधारों की जरूरत है. मैं इस पहल के लिए सरकार की सराहना करती हूं.'वहीं, बात वर्कफ्रंट की करें तो कंगना की पिछली बार आई फिल्म 'धाकड़' कमाल नहीं दिखा पाई. अब वह फिल्म 'तेजस' में नजर आएंगी, जिसमें वह फाइटर पायलट की रोल में नजर आएंगी. इसके साथ ही वह फिल्म 'इमर्जेंसी' की शूटिंग भी शुरू कर चुकी हैं. कंगना प्रॉडक्शन हाउस के बैनर तले फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' भी प्रड्यूस कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details