हैदराबाद:22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. सभी खास लोगों को इनविटेशन भेजे जा चुके हैं. सेलेब्रिटी से लेकर पॉलीटिशियन और कई स्पोर्ट्स पर्सनालिटीज इस उद्घाटन में शामिल होने जा रही हैं. साउथ स्टार्स में रजनीकांत, राम चरण, चिरंजीवी जैसे सितारे प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचेंगे. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर इस सेरेमनी में नहीं पहुंच पाएंगे.
एनटीआर प्राण प्रतिष्ठा में नहीं होंगे शामिल
निमंत्रण मिलने के बावजूद जूनियर एनटीआर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक जूनियर एनटीआर अपने बिजी शूटिंग शेड्यूल की वजह से नहीं आ पाएंगे. एनटीआर अपनी अपकमिंग फिल्म 'देवरा' की शूटिंग की बिजी हैं और इसी के चलते वे अयोध्या नहीं जा पाएंगे. दरअसल देवरा के मेकर्स 5 अप्रेल को फिल्म रिलीज करने के अपने फैसले पर कायम है और इसी के चलते वे बिल्कुल टाइम वेस्ट नहीं करना चाहते. फिल्म रिलीज होने में लगभग 3 महीने ही बचे हैं. ऐसे में एनटीआर भी किसी तरह अपना टाइम सिर्फ देवरा की शूटिंग में लगाना चाहते हैं.