दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

राम के बुलावे के बाद भी प्राण-प्रतिष्ठा में नहीं जाएंगे 'आरआरआर' स्टार जूनियर एनटीआर!, सामने आई ये वजह - जूनियर एनटीआर प्राण प्रतिष्ठा

JR NTR will not attend ram mandir inauguration: 'आरआरआर' स्टार जूनियर एनटीआर अयोध्या में इनविटेशन मिलने के बावजूद शायद प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होंगे. 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन में राम चरण, चिरंजीवी, प्रभास और रजनीकांत जैसे साउथ सुपरस्टार शामिल होने जा रहे हैं.

JR NTR
जूनियर एनटीआर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 18, 2024, 3:48 PM IST

हैदराबाद:22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. सभी खास लोगों को इनविटेशन भेजे जा चुके हैं. सेलेब्रिटी से लेकर पॉलीटिशियन और कई स्पोर्ट्स पर्सनालिटीज इस उद्घाटन में शामिल होने जा रही हैं. साउथ स्टार्स में रजनीकांत, राम चरण, चिरंजीवी जैसे सितारे प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचेंगे. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर इस सेरेमनी में नहीं पहुंच पाएंगे.

एनटीआर प्राण प्रतिष्ठा में नहीं होंगे शामिल
निमंत्रण मिलने के बावजूद जूनियर एनटीआर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक जूनियर एनटीआर अपने बिजी शूटिंग शेड्यूल की वजह से नहीं आ पाएंगे. एनटीआर अपनी अपकमिंग फिल्म 'देवरा' की शूटिंग की बिजी हैं और इसी के चलते वे अयोध्या नहीं जा पाएंगे. दरअसल देवरा के मेकर्स 5 अप्रेल को फिल्म रिलीज करने के अपने फैसले पर कायम है और इसी के चलते वे बिल्कुल टाइम वेस्ट नहीं करना चाहते. फिल्म रिलीज होने में लगभग 3 महीने ही बचे हैं. ऐसे में एनटीआर भी किसी तरह अपना टाइम सिर्फ देवरा की शूटिंग में लगाना चाहते हैं.

एनटीआर की देवरा में जाह्नवी कपूर, सैफ अली खान, जेसे सितारे नजर आएंगे. इसके अलावा वे ऋतिक रोशन के साथ 'वॉर 2' में भी नजर आने वाले हैं जिसमें वे विलेन का रोल प्ले करेंगे. इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद की जगह अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे. इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम और कियारा आडवाणी भी स्क्रीन शेयर करेंगे.

इन सितारों को मिला राम मंदिर का इनविटेशन
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में साउथ स्टार्स राम चरण, रजनीकांत, प्रभास, चिरंजीवी, यश, धनुष, ऋषभ शेट्टी, मोहनलाल वहीं बॉलीवुड सितारों में कंगना, रणवीर-दीपिका, आलिया-रणबीर, अक्षय कुमार, अजय देवगन जैसे सितारे शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details