दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Modi Biopic : 25 साल बाद डायरेक्शन में उतरे हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप, बनाएंगे 'मोदी' की बायोपिक

Modi Biopic : हॉलीवुड स्टार 'मोदी' पर बायोपिक बनाने जा रहे हैं. वह 25 साल बाद किसी फिल्म को डायरेक्टर कर रहे हैं.

Modi Biopic
जॉनी डेप

By

Published : May 13, 2023, 9:58 AM IST

Updated : May 13, 2023, 10:23 AM IST

मुंबई : हॉलीवुड सुपरस्टार जॉनी डेप एक बार फिर फिल्मों में एक्टिव होने जा रहे हैं. बीते साल वह अपनी पूर्व पार्टनर से मानहानि मुकदमा जीते थे और उसके बाद वह अपनी लाइफ को खुलकर जी रहे हैं. ऐसे में लाइफ में रिलेक्स करने के बाद एक बार फिर वह फिल्मों में सक्रिय होने जा रहे हैं. जॉनी डेप को लेकर अब बड़ी खबर यह आई है कि वह 25 साल बाद फिल्म डायरेक्ट करने जा रहे हैं. जॉनी डेप इटली के मशहूर कलाकार एमेडियो मोदिग्लिआनी पर बायोपिक बनाने जा रहे हैं. मोदिग्लिआनी को उनके समय में प्यार से सब मोदी कहते थे. आइए जानिए इस बायोपिक से जुड़ी अहम जानकारी के बारे में.

फिल्म की स्टारकास्ट

इस फिल्म में जॉनी डेप ने हॉलीवुड के बड़े-बड़े एक्टर्स को जगह दी है, जिसमें रिकार्डो स्कैमार्सियो, सीजर अवार्ड विनर पियेर नाइन और अल पैचीनो अहम रोल में होंगे.

कौन हैं 'मोदी'?

गौरतलब है कि जॉनी जिस मोदी पर बायोपिक करने जा रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि एक प्रसिद्ध चित्रकार और मूर्तिकार मोदिग्लिआनी हैं, जिन्हें उनके दोस्त प्यार से मोदी बुलाते थे. साल 1916 में इस मूर्तिकार का अपने काम का जलवा था. यह फिल्म भी उनकी लाइफ के उतार-चढ़ाव पर आधारित होगी. साथ ही मूर्तिकार के जीवन में घटने वाली घटनाओं को भी फिल्म मे दिखाया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म मोदी के जीवन के अहम 48 घंटों पर बेस्ड होगी. यह वो 48 घंटे हैं, जिसमें 1916 में युद्धग्रस्त पेरिस में मूर्तिकार सड़कों पर संघर्ष कर रहे थे और साथ ही यह फिल्म उनकी गिरफ्तारी पर भी प्रकाश डालेगी. बता दें, आज से 25 साल पहले जॉनी ने फिल्म द ब्रेव फिल्म बनाई थी, जो कि बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही थी.

ये भी पढे़ं : जॉनी डेप ने 'वाराणसी' में दोस्तों संग मनाया जीत का जश्न, इंडियन डिनर पर खर्च किए 48 लाख रुपये

Last Updated : May 13, 2023, 10:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details