हैदराबाद : बॉलीवुड के पठान शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान को लेकर फैंस के बीच तगड़ा बज बना हुआ है. शाहरुख की जवान इस साल बहुत जल्द रिलीज होने जा रही है. ऐसे में धीरे-धीरे फैंस के लिए फिल्म से नए-नए सरप्राइज छोड़े जा रहे हैं. हाल ही में शाहरुख खान के बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट फिल्म्स के फिल्म के प्रीव्यू की डेट का एलान किया गया था. जवान के प्रीव्यू को लेकर एलान किया था यह 10 जुलाई को 10.30 बजे रिलीज होगा और अब शाहरुख खान ने अपने फैंस के बीच जवान का प्रीव्यू छोड़ दिया है. शाहरुख की जवान का यह प्रीव्यू हिंदी में हैं. अब फिल्म जवान के आए प्रीव्यू ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है.
कब रिलीज होगी फिल्म ?
बता दें, फिल्म जवान को साउथ फिल्मों के नौजवान डायरेक्टर अरुण कुमार उर्फ एटली ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में शाहरुख खान के साथ साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस नयनतारा नजर आएंगी. फिल्म में संजय दत्त और साउथ एक्टर विजय सेतुपति भी अहम रोल में होंगे. फिल्म जवान आगामी 7 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.