हैदराबाद : लंबे इंतजार के बाद शाहरुख खान, नयनतारा, दीपिका पादुकोण और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म 'जवान' आज 7 सितंबर को आखिरकार रिलीज हो ही गई. फिल्म ने अपने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाकर रखा हुआ है. फिल्म अपने पहले ही वीकेंड में 250 से 350 करोड़ का बिजनेस करने जा रही है. वहीं, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 70 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर अपने नाम हिंदी सिनेमा में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म का खिताब कर लिया है. इस बीच शाहरुख खान और साउथ डायरेक्टर एटली को जिस बात का डर था वो आखिर हो ही गया. जी हां, शाहरुख खान और एटली की लाख कोशिशों के बाद भी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' ऑनलाइन लीक हो गई है.
शाहरुख खान की 'जवान' 7 सितंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म रिलीज होने के कुछ ही घंटों के भीतर कई वेबसाइट्स पर लीक हो गई थी. इसका निर्देशन एटली ने किया है. 'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में पूरी शान के साथ रिलीज हुई और इसे हर तरफ से अच्छी समीक्षा ही मिल रही है. शाहरुख खान, अपने सबसे बेहतरीन अंदाज में सामने आए हैं, हालांकि, फिल्म रिलीज होने के कुछ ही घंटों के भीतर शाहरुख की फिल्म पायरेसी का शिकार हो गई और कई वेबसाइट्स पर लीक हो गई. 1957 के कॉपीराइट अधिनियम के अनुसार, पायरेसी कानून के तहत दंडनीय अपराध है.