Jawan Director : पत्नी संग वीकेंड इन्जॉय कर रहे 'जवान' के डायरेक्टर, दिल जीत लेगी स्टार कपल की ये तस्वीर - Atlee
Jawan Director : शाहरुख खान की 1000 करोड़ी फिल्म जवान के डायरेक्टर इस वीकेंड अपनी पत्नी संग इन्जॉय कर रहे हैं. एटली की पत्नी ने एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर इसकी एक झलक दिखाई है.
हैदराबाद :साउथ फिल्मों के नौजवान डायरेक्ट एटली ने अपनी डेब्यू बॉलीवुड फिल्म 'जवान' से बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचाया हुआ है. शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति, संजय दत्त और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म जवान ने 25 दिनों से पहले ही वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जवान ने 583 करोड़ कमाकर हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इस बीच जवान के डायरेक्टर की खुशी का ठिकाना नहीं है. वहीं, एटली की पत्नी प्रिया एटली ने भी जवान के सफर में उनका पूरा साथ दिया है. अब प्रिया ने डायरेक्टर पति एटली संग अपनी खूबसूरत तस्वीर शेयर की है.
जवान के डायरेक्टर की वीकेंड वाइब्स
जवान के डायरेक्टर एटली की पत्नी प्रिया एटली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में एटली और प्रिया एक सोफे पर बैठे एक-दूसरे के प्यार भरी नजरों से देख रहे हैं. वहीं, प्रिया अपने पति एटली को दूर से ही किस भेज रही हैं. इस तस्वीर में एटली ने ब्लैक टी-शर्ट पहनी हुई है और प्रिया पिंक टी-शर्ट के साथ डेनिम जींस पहने बैठी हैं.
एटली के 10 साल पूरे
बता दें, हाल ही में एटली ने फिल्म इंडस्ट्री में बतौर डायरेक्टर 10 साल पूरे कर लिए हैं. एटली ने साल 2013 में आर्या और नयनतारा के साथ फिल्म राजा-रानी डायरेक्ट की थी. यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. वहीं, इसके बाद एटली ने साल 2016 में सुपरस्टार विजय संग थेरी, साल 2017 में मर्सल और 2019 में बिगिल डायरेक्ट की थी. इसके बाद एटली ने अपने करियर की पांचवीं फिल्म जवान डायरेक्ट की जो सुपरहिट साबित हुई है.