मुंबई :कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 में इंडियन सिनेमा से एक के बाद एक स्टार अपना डेब्यू कर रहे हैं. इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल में तकरीबन 10 स्टार अपना डेब्यू कर चुके हैं और अब कांस के रेड कार्पेट पर साउथ फिल्मों के नौजवान डायरेक्टर और बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जवान' बनाने वाले अरुण कुमार उर्फ एटली ने अपना कांस डेब्यू कर लिया है. कांस के रेड कार्पेट पर एटली को उनकी पत्नी प्रिया एटली संग ब्लैक कॉस्ट्यूम ट्यूनिंग में देखा जा रहा है. वहीं, एटली भी अपने कांस डेब्यू में बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर सामने आईं तस्वीरों में देख सकते हैं कि एटली ब्लैक रंग के टक्सीडो में दिख रहे हैं और उनकी पत्नी प्रिया ने भी नेट की काली रंग की साड़ी पहनी हुई है. ब्लैक ट्यूनिंग में यह साउथ स्टार जोड़ी रेड कार्पेट पर अलग ही चमक रही है.
बता दें, एटली और प्रिया हाल ही में एक बच्चे के पिता बने हैं. मां बनने के बाद प्रिया को पहली बार इतने बड़े इवेंट में देखा जा रहा है. कपल अपने पेरेंट्स हुड का काफी इन्जॉय कर रहा है.