हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मेगा-ब्लॉकबस्टर और ऑस्कर विनिंग फिल्म 'आरआरआर' का डंका अभी भी पूरी दुनिया में बज रहा है. इस फिल्म को 'बाहुबली' जैसी शानदार फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर एस.एस राजामौली ने खून-पसीना एक कर बनाया है. फिल्म बीती 25 मार्च 2022 को रिलीज हुई थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1150 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था और इस फिल्म से साउथ के दो सितारे राम चरण और जूनियर एनटीआर वर्ल्ड फेमस हो गये हैं.
इस फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई अवार्ड अपने नाम किए हैं और फिल्म के सुपरहिट सॉन्ग नाटू-नाटू ने 95वें एकेडमी अवार्ड में ऑस्कर अपने नाम किया है. ऑस्कर जीतने के बाद तो फिल्म की सफलता में चार चांद लग गए और हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर्स तक ने फिल्म, डायरेक्टर और इसके लीड एक्टर्स की जमकर तारीफ की. अब हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर जेम्स गुन ने जूनियर एनटीआर संग फिल्म करने की इच्छा जताई है.
एक इंटरव्यू में जेम्स गुन ने बताया कि उन्होंने फिल्म आरआरआर देखी और वह फिल्म जूनियर एनटीआर की एक्टिंग से खूब प्रभावित हुए. आरआरआर देखने के बाद जेम्स गुन बोले- आरआरआर में से यह लड़का कौन है, जो इतना अच्छा काम करता है, इसका काम क्या है, गुफा से टाइगर के साथ बाहर आना वाकई में मजेदार, मैं इसके साथ काम करना चाहूंगा, यह बहुत ही मजेदार और कूल है.