पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 14 जुलाई को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पेरिस (फ्रांस) में डिनर पार्टी होस्ट की, जिसमें तीन बार के ग्रैमी विजेता संगीतकार रिकी केज, बॉलीवुड एक्टर आर. माधवन जैसे जानी-मानी हस्तियां शिरकत की. इस डिनर पार्टी में पीएम मोदी के लिए फ्रांस के कलाकारों ने एआर रहमान का लोकप्रिय देशभक्ति गाना 'जय हो' गाया. बताया जा रहा है कि कलाकारों ने यह गाना पीएम मोदी के लिए दो बार गाया. फिलहाल पीएम मोदी अपने देश लौट आए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी के लिए एक प्राइवेट डिनर पार्टी का आयोजन किया था. इस पार्टी का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और पीएम मोदी को डिनर डेबल पर एक साथ बैठे हुए देखा जा सकता है. इस दौरान फ्रांस के कलाकारों ने पीएम मोदी के लिए 'स्लमडॉग मिलियनेयर' (2008) का पॉपुलर सॉन्ग 'जय हो' गाया. इस गाने को सुनकर राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और पीएम मोदी मनमुग्ध होते दिखें.