हैदराबाद :दुनियाभर में इस वक्त लोगों पर मिडिल ईस्ट कंट्री कतर में हो रहे 22वें फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खुमार छाया हुआ है. भारत के दृष्टिकोण से यह वर्ल्ड कप इसलिए खास है, क्योंकि यहां बॉलीवुड की मशहूर डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही बतौर गेस्ट नजर आ रही हैं. दरअसल, नोरा फतेही को फीफा वर्ल्ड कप 2022 के एंथम सॉन्ग 'लाइट द स्काई' पर फीफा फैन फेस्ट में परफॉर्म करने के लिए चुना गया है. हाल ही में नोरा ने फीफा वर्ल्ड फैन फेस्टिवल में अपने डांस से सभी को दिवाना बना दिया और साथ ही यहां तिरंगा लहराकर अपने इस हौंसले से भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया, जिसके बाद से देशभर में उनकी तारीफ हो रही है.
कतर में लगे जय हिंद के नारे
फीफा वर्ल्ड फैन फेस्टिवल में दर्शकों का सबसे ज्यादा ध्यान मोरक्को-कनाडियाई मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही पर गया. यहां नोरा ने फुटबॉल गेम प्रेमियों का जमकर मनोरंजन किया और इस दौरान नोरा ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसे देख हर भारतीय के अंदर एक जोश की भावना पैदा हो जाएगी. नोरा ने परफॉर्म के दौरान देश की आन-बान-शान तिरंगे झंडे को अपने हाथ में लिया और कतर में उसे लहराते हुए जय हिंद के नारे लगाए. फेस्टिवल में मौजूद सभी दर्शकों ने नोरा की हां में हां मिलाकर जोर-जोर से जय हिंद के नारे लगाए. यह नजारा देख ऐसा लग रहा है कि यह वर्ल्ड कप कतर में नहीं, बल्कि इंडिया में हो रहा हो. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
नोरा फतेही की हो रही तारीफ