नई दिल्ली:राजधानी के पटियाला हाउस कोर्ट में सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए के ठगी के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं, जहां उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखते हुए कहा कि 'इस पर कल फैसला सुनाया जाएगा. वहीं ईडी ने कोर्ट से जल्द से जल्द ट्रायल शुरू करने की मांग की, जिसके बाद कोर्ट ने ट्रायल के लिए 24 और 25 नवंबर को मामला सूचीबद्ध किया.
कोर्ट ने ईडी के वकील को बिना देर किए मामले से जुड़े सभी आरोपियों को दस्तावेज देने को कहा जिस पर ईडी ने कहा कि मामले से जुड़े सभी आरोपियों को ई-मेल के माध्यम से दस्तावेज भेज दिए जाएंगे. इस दौरान जैकलिन फर्नांजिस के वकील सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि 'एक्ट्रेस ने इस मामले में जांच एजेंसी को सहयोग किया.' वहीं जैकलिन ने कहा कि 'मैंने खुद इस मामले में सरेंडर किया और कोर्ट ने मुझे अंतरिम जमानत दी. मैं जांच में पूरा सहयोग कर रही हूं, लेकिन ईडी ने मुझ पर आरोप लगाया कि मैं देश छोड़कर भागने वाली हूं और मुझे लुक आउट सर्कुलर जारी कर रोका गया.'
हाउसफुल एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ईडी के सारे आरोप निराधार हैं. मैं काम के सिलसिले में अक्सर विदेश जाती रहती हूं लेकिन बावजूद इसके मुझे विदेश जाने से रोका गया. मैं जब अपनी मां से मिलने जा रही थी तब भी मुझे जाने नहीं दिया गया. जब मैंने जांच एजेंसी को ई-मेल किया तो मुझे कोई जवाब नहीं मिला. उन्होंने कहा कि ईडी ने मेरे बयान को 5 बार रिकॉर्ड किया है और मैं हर बार जांच में पहुंची हूं.