दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

It's our Anniversary! पति आनंद आहूजा संग सोनम कपूर की लव स्टोरी के 7 साल पूरे, एक्ट्रेस ने शेयर कीं Memorable तस्वीरें - सोनम आनंद लव स्टोरी

It's our Anniversary! सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा संग अपनी लव स्टोरी के सात साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने पति संग खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर फैंस का प्यार लूटने का काम किया है.

It's our Anniversary
सोनम कपूर

By

Published : May 8, 2023, 12:32 PM IST

Updated : May 8, 2023, 12:57 PM IST

मुंबई :खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर फिल्म इंडस्ट्री से दूर अपनी शादीशुदा लाइफ इन्जॉय कर रही हैं. अब तो एक्ट्रेस एक बेटे की भी मां हैं और अपने मदरहुड पीरियड को भी खुलकर इन्जॉय करती रहती हैं. इतना ही नहीं, सोनम कपूर अपने बेटे वायु संग अठखेलियों की झलक भी सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस का प्यार बटोरती हैं. हाल ही में सोनम कपूर को ब्रिटेन किंग चार्ल्स तृतीय के राज्याभिषेक सेरेमनी में बतौर गेस्ट देखा गया था. यहां से एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीरें भी शेयर की थीं. अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना एक और शानदार पोस्ट फैंस संग साझा किया है. इस पोस्ट में सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा संग खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है. दरअसल, सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा संग अपनी लव-स्टोरी के सात साल पूरे कर लिये हैं.

लव यू मेरी जान- सोनम कपूर

सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति आनंद आहूजा संग अपनी यादगार तस्वीरें शेयर कर लिखा है, 'ये हमारे मिलन की सातवीं सालगिरह है, हर दिन मैं आपका धन्यवाद करती हूं, आप मुझे पति और पार्टनर के रूप में मिले, मेरी जिंदगी को ऐसे 7 साल देने के लिए धन्यवाद, जो खुशी, जुनून, लंबी बातें, संगीत, यात्रा, लॉन्ग ड्राइव्स, और सबसे अहम मुझे बेटे के रूप में वायु देने, जैसी खुशी से भरे हैं, मेरी जान तुम्हें बहुत प्यार, मैं हमेशा सच्चे मन से तुम्हारी गर्लफ्रेंड, बेस्ट फ्रेंड और पत्नी बनकर रहूंगी'.

कब हुई थी कपल की शादी?

बता दें, सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी साल 2018 में हुई थी और दोनों इससे भी पहले से एक-दूजे को डेट कर रहे थे. कपल साल 2016 में मिला था और दो साल डेटिंग के बाद शाही अंदाज में शादी रचाई थी. वहीं, शादी के 4 साल बाद 20 अगस्त 2022 को सोनम-आनंद के घर एक नन्हें मेहमान ने जन्म लिया. सोनम-आनंद ने अपने बेटे का नाम वायु रखा है. अब कपल अपनी छोटी सी फैमिली में हैप्पी-हैप्पी है.

ये भी पढे़ं : Sonam Kapoor In UK : सोनम कपूर ने कोरोनेशन कॉन्सर्ट मे 'Namaste' के साथ ब्रिटेन में किया अभिवादन

Last Updated : May 8, 2023, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details