मुंबई : खूबसूरत बॉलीवुड परिणीति चोपड़ा ने राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पा चुकी आम आदमी पार्टी के खास नेता और पंंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा से हाल ही में सगाई रचाई है. परिणीति और राघव की सगाई राजनीति और सिनेमा जगत में खूब चर्चित रही. इस सगाई में कपल के खास रिश्तेदारों के साथ-साथ सिनेमा और राजनीति से कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की थी. अब इस सगाई से कपल का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में परिणीति चोपड़ा और राघव एक साथ खड़े हैं. वहीं, परिणीति इस वीडियो में यह बता रही हैं कि उनसे कई लोग शादी के लिए बोलते रहते थे. अब एक्ट्रेस उन सभी लोगों के जवाब दे दिया है.
वायरल हो रहे वीडियो में परिणीति ने कहा, बीते कुछ समय से कई लोग मुझसे कर रहे थे तूब कब शादी करेगी, मैं यह सुन-सुनकर थक गई थी'. फिर परिणीति ने राघव की ओर इशारा कर कहा, 'हुण ठीक है'. इसके बाद सगाई में मौजूद सभी मेहमान चिल करते दिखते हैं. फिर 'चोपड़ा बनाम चड्ढा' पर चियर अप होता है और राघव होने वाली पत्नी परिणीति से कहते हैं कि देखों चड्ढा कहने पर ज्यादा शोर सुनाई दे रहा है.