दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'फाइटर' का दूसरा गाना 'इश्क जैसा कुछ' रिलीज, इंटरनेट का पारा हाई कर रही ऋतिक-दीपिका की हॉट केमिस्ट्री - ऋतिक

'Ishq Jaisa Kuch' Song Released : फिल्म फाइटर से आज 22 दिसंबर को ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर सॉन्ग इश्क जैसा कुछ रिलीज हो गया है.

'Ishq Jaisa Kuch' Song Released
फिल्म फाइटर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 22, 2023, 2:56 PM IST

Updated : Dec 22, 2023, 3:06 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड के दो स्टार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर पहली फिल्म फाइटर का दूसरा गाना इश्क जैसा कुछ आज 22 दिसंबर को रिलीज हो गया है. इससे पहले फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसके बाद से फैंस को इस हॉट गाने का बेसब्री से इंतजार था. अब यह गाना लोगों के लिए पेश है. इस गाने में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के बीच हॉट केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. इससे पहले ऋतिक और दीपिका ने साथ में किसी भी फिल्म में काम नहीं किया था. अब पहली बार ऋतिक और दीपिका की फ्रेश जोड़ी बड़े पर्दे पर आग लगाने को तैयार है.

इश्क जैसा कुछ सॉन्ग के बारे में

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर का दूसरा और हॉट सॉन्ग इश्क जैसा कुछ को म्यूजिशियन विशाल-शेखर की जोड़ी ने शिल्पा राव और मेलो डी के साथ गाया है. गाने में मेलो डी का रेप भी है. गाने के बोल कुमार ने लिखा है. गाने के कंपोजर विशाल-शेखर हैं. म्यूजिक लेबल टी-सीरीज और प्रोड्यूसर अभिजीत नलानी हैं.

फाइटर के बारे में

ऋतिक रोशन, दीपिका के अलावा फिल्म में अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय और संजीदा शेख लीड रोल में हैं. फिल्म को पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर ममता आनंद, रैमोन छिब, अंकू पांडे, केविन वेज और अजीत आंधरे हैं. बता दें, फिल्म अगले साल 25 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं :'फाइटर' का पहला डांस पार्टी सॉन्ग 'शेर खुल गए' रिलीज, आंखों को सुकून दे रही ऋतिक-दीपिका की केमिस्ट्री
Last Updated : Dec 22, 2023, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details