ईशान खट्टर, मृणाल ठाकुर की फिल्म 'Pippa' का नया पोस्टर OUT, दिखा देशभक्ति का जज्बा
'Pippa' New Poster: ईशान खट्टर, मृणाल ठाकुर वॉर ड्रामा 'पिप्पा' से अपने फैंस और दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है. दोनों स्टार ने अपनी आगामी फिल्म का दिलचस्प पोस्टर शेयर किया है.
मुंबई: ईशान खट्टर और मृणाल ठाकुर अपनी आगामी वॉर ड्रामा 'पिप्पा' से दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है. शनिवार को फिल्म के मेकर ने नया पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर को ईशान खट्टर और मृणाल ठाकुर ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर भी साझा किया है.
ईशान ने इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए अपनी अगली फिल्म का एक नया पोस्टर साझा किया. पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'एक वॉर हीरो की अनकही कहानी. पिप्पा ऑन प्राइम 10 नवंबर, 2023.'
पोस्टर में ईशान, मृणाल ठाकुर और प्रियांशु पेनयुली अपने देश के लिए लड़ने के लिए उनकी वीरता और साहस को दर्शाते नजर आ रहे हैं. यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान गरीबपुर की लड़ाई का प्रत्यक्ष विवरण है. एक ऐसी लड़ाई जो बांग्लादेश की आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण थी.
आरएसवीपी मूवीज और सिद्धार्थ रॉय कपूर की रॉय कपूर फिल्म्स के बैनर तले रोनी स्क्रूवाला का निर्मित और राजा कृष्ण मेनन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ईशान, मृणाल ठाकुर, प्रियांशु पेनयुली और सोनी राजदान प्रमुख भूमिकाओं में हैं. ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की किताब 'द बर्निंग चैफीज' पर आधारित यह फिल्म मेनन, तन्मय मोहन और रविंदर रंधावा द्वारा लिखी गई है. फिल्म का टाइटल पीटी-76 (पलावुशी टैंका) नामक उभयचर युद्ध टैंक को एक श्रद्धांजलि है, जिसे "पिप्पा" के नाम से जाना जाता है.