दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Irrfan Khan's Birth Anniversary: एक्टर नहीं तो क्या बनना चाहते थे एक्टिंग के 'टर्मिनेटर' इरफान खान - इरफान खान फैमिली

Irrfan Khan’s Birth Anniversary: इरफान खान का सपना एक्टर बनने का नहीं था. वह दुनिया में किस फील्ड में करियर बनाने आ थे. यहां जानें.

Irrfan Khan's Birth Anniversary
इरफान खान

By

Published : Jan 7, 2023, 10:37 AM IST

हैदराबाद :Irrfan Khan’s Birth Anniversary: बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके दिवंगत एक्टर इरफान खान आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका अभिनय आज भी आंखों से ओझल नहीं होता है. इरफान एक रियलिस्टिक एक्टर थे, जिनकी एक्टिंग देख यह अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता था कि यह सच है या नाटक. इरफान को एक फिर याद करने की वजह है कि उनकी आज (7 जनवरी) को बर्थ एनिवर्सरी है. इरफान का जन्म 7 जनवरी 1967 को राजस्थान के टोंक में हुआ था. वहीं, कोरोना काल में (29 अप्रैल 2020) उनका कैंसर के चलते निधन हो गया था. ऐसे में बात करेंगे एक्टर से जुड़े इस खास किस्से की.

इरफान खान की आखिरी फिल्म?

इरफान खान ने साल 1988 में फिल्म 'सलाम बॉम्बे' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उन्होंने के एक लेटर राइटर का किरदार बखूबी निभाया था. इरफान जबतक रहे उन्होंने साल 1988 से 2020 तक तकरीबन 70 फिल्मों में काम किया. इरफान को आखिरी बार फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' (2020) में देखा गया था, लेकिन आपको बता दें कि इरफान का सपना एक्टर नहीं क्रिकेटर बनने का था जो अधूरा रह गया.

क्रिकेट खेलते हुए इरफान खान

राजेश खन्ना के घर जाने का ऐसे मिला था मौका

साधारण परिवार में पैदा हुए इरफान खान परिवार की आर्थिक मदद के लिए शुरुआती दिनों में एसी रिपेयरिंग का काम करते थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक दिन उन्हें गुजरे जमाने के सुपरस्टार रहे 'काका' राजेश खन्ना के घर एसी ठीक करने का मौका मिला था. लेकिन इरफान यहां ऐसी कोई उम्मीद लेकर नहीं गए थे. इस दौरान वह बस घर की मदद में जुटे थे. लेकिन वह एक क्रिकेटर बनने की चाह रखते थे. इरफान का जब क्रिकेटर बनने का सपना धूमिल होता नजर आया तो उन्होंने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन ले लिया और जमकर एक्टिंग के गुण सीखे.

इरफान खान की डेब्यू फिल्म का एक सीन

इस फिल्म से चमकी किस्मत

इरफान खान एक थिएटर आर्टिस्ट थे, जिनके अभिनय में जरा भी बेईमानी नहीं थी. थिएटर करने के दौरान वह बॉलीवुड में काम के लिए भी धक्के खा रहे थे. शुरुआती दौर में काम ढूंढने का लंबा संघर्ष करने के बाद उन्हें एक सीरियल में काम मिला, लेकिन इरफान सीरियल तक सिमट कर नहीं रहना चाहते थे. वहीं, साल 1988 में उन्हें फिल्म 'सलाम बॉम्बे' में एक रोल मिला, जो उनकी लाइफ का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ.

फिल्म के इस सीन में इरफान खान

इरफान का पहले प्रोजेक्ट पर रिएक्शन

जब इरफान को यह रोल ऑफर हुआ तो उस वक्त वह एनएसडी में थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रहे थे. लेकिन इरफान ने इस ऑफर पर तुरंत मुहर लगा दी. भले ही इस फिल्म में उनका रोल छोटा था, लेकिन अपने अभिनय से उन्होंने इस बड़ा बना दिया. इरफान अपने पहले प्रोजेक्ट पर बहुत खुश थे.

ये भी पढे़ं : सिद्धार्थ शुक्ला से पहले इन 5 कलाकारों को भी हुई अचानक मौत, एक की आज तक हो रही जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details