International Yoga Day 2023 : मलाइका अरोड़ा-शिल्पा शेट्टी समेत इन सेलेब्स ने योग दिवस पर विश कर फैंस को किया Motivate - अंतरराष्ट्रीय योग दिवस एक्ट्रेस
International Yoga Day 2023 : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 पर बॉलीवुड दीवा मलाइका अरोड़ा समेत इन सेलेब्स ने फैंस को इस दिन की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें फिट रहने के लिए मोटिवेट किया है.
मलाइका अरोड़ा-शिल्पा शेट्टी
By
Published : Jun 21, 2023, 10:54 AM IST
|
Updated : Jun 21, 2023, 2:00 PM IST
हैदराबाद :अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है. इस दिन लोगों को योग के प्रति जागरुक कर उन्हें बताया जाता है कि योग शारीरिक रूप से कितना लाभदायक और हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए कैसे जरूरी है. वहीं, जब अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जब बात आती है, तो हमारे जहन में बॉलीवुड की वह सुंदरियां सबसे पहले दौड़ती हैं, जो रोजाना योग कर खुद को फिट रखती हैं और अपने फैंस को फिटनेस गोल के लिए मोटिवेट करती हैं.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 के मौके पर एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीरें शेयर कर एक बार फिर फैंस को कहा है कि किसी के लिए नहीं तो अपने शरीर के लिए उठो और उसे कल के लिए आज से ही मजबूत बनाना शुरू करो.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 पर बॉलीवुड दीवा मलाइका अरोड़ा योग का एक वीडियो शेयर कर फैंस को मोटिवेट किया है. वहीं, शिल्पा शेट्टी, नेहा धूपिया, हंसिका मोटवानी, पॉपुलर टीवी शो भाभीजी घर पर है की अंगूरी भाभी फेम शुभांगी अत्रे समेत कई एक्ट्रेस ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 पर योग करते हुए अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं.
वहीं, एक्टर रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर ने भी योग करते हुए अपनी तस्वीर शेयर कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 विश किया है. वहीं, टीवी की हॉट हसीना शमा सिकंदर, पायल रोहतगी के पहलवान पति संग्राम सिंह ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 पर फिटनेस के लिए मोटिवेट किया है.
बता दें, बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस हैं जो रोजाना योग और एक्सरसाइज करती हैं, इसमें दो मलाइका अरोड़ा और शिल्पा शेट्टी के नाम सबसे पहले शामिल हैं.
ये भी पढे़ं :International Yoga Day 2023 : तैमूर-जेह संग फिटनेस गोल सेट करते दिखे सैफ अली खान, 'बेबो' करीना ने शेयर कीं क्यूट तस्वीरें