मुंबई: दुनिया में जितनी जरूरत डॉक्टर्स की पड़ती है, उतनी ही जरूरत नर्सेज की भी पड़ती है. वास्तव में यह मरीजों के लिए वरदान बनकर आती हैं तो अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर उन्हें तमाम लोग धन्यवाद दे रहे हैं. इसी क्रम में फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और वर्सेटाइल एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने भी दो नर्सेज के लिए सोशल मीडिया पर इमोशनल नोट लिखा है और उन्हें धन्यवाद दिया है. धक-धक गर्ल ने अपनी दिवंगत मां की देखभाल करने वाली दो नर्स के लिए नोट लिखा है.
बता दें कि माधुरी दीक्षित ने पर अपनी दिवंगत मां स्नेहलता दीक्षित की देखभाल करने वाली नर्सों की तस्वीरें शेयर कर लिखा 'बहन एल्सी और रेखा को हैप्पी नर्स डे, दया और करुणा के साथ अपनी सेवाएं देने और मेरी मां की इतनी अच्छी देखभाल करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. आपने उन्हें अपने परिवार की तरह माना और सेवा दी. हम आपके समर्थन के लिए बहुत आभारी हैं. माधुरी ने पोस्ट के साथ दो इमेज शेयर की है. पहली तस्वीर में उनकी मां और नर्स ने रेड रोज का गुलदस्ता पकड़ रखा है. वहीं, दूसरी फोटो में एक और नर्स और माधुरी की मां सेल्फी ले रही हैं.