हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली सिर्फ और सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए ही जाने जाते हैं. फिलहाल वह फिल्म आरआरआर से दुनियाभर में चर्चित हो रहे हैं. राजामौली ने फिल्म आरआरआर में इतनी जान झोंक दी है कि इसे बार-बार देखने का मन करेगा. यह फिल्म आपको अपनी दुनिया में ले जाती है और फिर बाहर निकलने नहीं देती है. यानि कुल मिलाकर यह फुल एंटरटेन करने वाली फिल्म है. राजामौली भी यही कहते हैं कि वह फिल्म सिर्फ और सिर्फ लोगों के लिए बनाते हैं. एक इंटरव्यू में राजामौली ने अपनी फिल्म डायरेक्शन के बारे में बताया है. उन्होंने उस खास बात का भी खुलासा किया है, जिसे वह अपनी फिल्म में जोड़ना नहीं भूलते हैं.
बॉलीवुड के लिए काम की है ये सलाह
इंटरव्यू में जब राजामौली से ऑस्कर के लिए पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'RRR लगातार अवार्ड जीत रही है, लेकिन जहां तक मैं समझता हूं, अभी हम शुरुआती स्टेज पर हैं, हमें साउथ कोरिया की फिल्मों को देखना चाहिए, उनके फिल्म बनाने के तरीके पर गौर करना चाहिए, हमें उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा'. अगर बॉलीवुड वाले इस पर ध्यान दें तो वो अच्छे कंटेंट की फिल्मों पर जोर दे पाएगा.