मुंबई :बॉलीवुड दीवा और फिटनेस फ्रीक मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर संग जर्मनी में वेकेशन पर हैं. बीते कुछ दिन पहले कपल यहां पहुंचा था. मलाइका और अर्जुन लगातार अपने वेकेशन से तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. अब मलाइका ने एक बार फिर अपनी रोमांटिक और खूबसूरत तस्वीरें अर्जुन संग शेयर की है. इन तस्वीरों में अर्जुन और मलाइका के बीच का प्यार साफ-साफ देखने को मिल रहा है. इन तस्वीरों को शेयर कर मलाइका ने खूबसूरत कैप्शन भी दिया है और अब इस कपल के फैंस उनकी इन तस्वीरों को लाइक कर रहे हैं. मलाइका ने सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें शेयर की हैं.
मलाइका ने शेयर की तस्वीरें
अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर मलाइका ने लिखा है, सबकुछ गर्म और नरम..मैं आपके आस-पास ऐसी ही फील करती हूं अर्जुन कपूर. मलाइका ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, वो जर्मनी के सर्द मौसम की हैं. कपल यहां वूलन कपड़ों स लदा हुआ है, जिससे पता चलता है कि कपल कितनी सर्दी में वहां इन्जॉय कर रहा है.