मुंबई :बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों बड़ी मुसीबत में फंसे हुए हैं. एक्टर अपनी एक्स वाइफ आलिया सिद्दीकी से परेशान हैं और आए दिन इनके झगड़े सामने आ रहे हैं. नवाजुद्दीन-आलिया अलग हो चुके हैं, लेकिन दोनों के बीच बच्चों की कस्टडी को लेकर घमासान मचा हुआ है. इस पूरे मामले में बार-बार नवाजुद्दीन पर हो रहे अत्याचार के सबूत सामने आ रहे हैं. एक्टर ने अभी तक इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी, लेकिन अब नवाजुद्दीन ने इस केस पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपने चुप रहने की वजह के साथ पूर्व पत्नी की इन 5 बातों में पूरी पोल खोलकर रख दी है.
नवाजुद्दीन ने सोमवार (6 मार्च) को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर अपनी चुप्पी की वजह बताई है. नवाजुद्दीन ने बड़े ही दुखी मन से लिखा है, 'मेरी चुप्पी की वजह से मुझे हर जगह बुरा आदमी कहा जाता है, लेकिन मेरे चुप रहने की वजह यह थी कि यह सब ड्रामा मेरे बच्चे देख लेते, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, प्रेस और लोग मेरे घर की लड़ाई की एकतरफा बातें जानकर मेरे चरित्र हनन का मजा ले रहे हैं, यहां कुछ बातें हैं, जिन्हें बतलाना चाहता हूं;
- पूर्व पत्नी पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के 5 बड़े खुलासे
1. पहला ये कि मैं और आलिया कई सालों साथ नहीं रह रहे हैं, हम पहले ही तलाक ले चुके हैं, हम सब बच्चों के लिए एक-दूजे को समझ रहे हैं.
2. क्या कोई जानता है, मेरे बच्चे भारत में क्यों है और बीते 45 दिनों से स्कूल क्यों नहीं जा पा रहे हैं, स्कूल से मेरे पास बच्चों को स्कूल भेजने के लेटर आ रहे हैं, मेरे बच्चे दुबई में पढ़ते हैं और वह स्कूल नहीं जा पा रहे हैं'.
3. नवाजुद्दीन ने तीसरा खुलासा करते हुए बताया, 'पैसे मांगने के बहाने वह बच्चों को चार महीनों तक दुबई में छोड़कर आई थी, स्कूल की फीस, मेडिकल, यात्रा और अन्य एक्टिविटिज को छोड़कर, औसतन पिछले 2 सालों से लगभग 10 लाख रु. प्रति महीने और मेरे बच्चों के साथ दुबई जाने से पहले उन्हें 5-7 लाख प्रति महीने का भुगतान किया है'.
मैंने उनकी 3 फिल्मों को फाइनेंस किया, जिसमें करोड़ों रुपये की लागत आई, यह मदद इसलिए क्योंकि वह मेरे बच्चों की मां हैं, मैंने अपने बच्चों की सहूलियत के लिए उसे कई लक्जरी कार दी और लेकिन उसने उन सभी कार को बेच दिया और वो पैसे खुद पर खर्च कर लिए, मैंने अपने बच्चों के लिए मुंबई के वर्सोवा में एक सी-फेस अपार्टमेंट भी खरीदा है, आलिया को उस अपार्टमेंट का सह-मालिक बनाया, क्योंकि मेरे बच्चे अभी छोटे हैं, मैंने अपने बच्चों को दुबई में एक किराए का अपार्टमेंट दिया है, जहां वो भी आराम से रह रही थी'.
4. जब भी मेरे बच्चे छुट्टियों में अपने देश वापस आते थे, वे अपनी दादी के साथ ही यहां रहा करते थे और कोई उन्हें घर से कैसे निकाल सकता है, मैं खुद उस वक्त अपने ही घर में नहीं था, उसने तब वीडियो क्यों नहीं बनाई, जब उसने हमें घर से बाहर निकाल फेंका, वह तो हर विवाद का वीडियो बना रही थी, इसका क्यों नहीं बनाया और हां इस नाटक में उसने ही बच्चों को घसीटा है.
5. वह बच्चों को विवाद में घसीटकर मुझे ब्लैकमेल कर रही है, मेरी इज्जत उछाल रही है, उसका इरादा मेरा करियर बर्बाद करना है और अपनी सारी मांगे मनवानी हैं, आखिर में, इस दुनिया में ऐसे कोई माता-पिता नहीं हैं, जो अपने बच्चों की पढ़ाई का नुकसान कर उनके भविष्य से खेलें, वो तो अपनी तरफ से अच्छे से अच्छा करने की कोशिश करते हैं, मैं जो कुछ भी कमा रहा हूं अपने दोनों बच्चों के लिए ही कमा रहा हूं, मैं अभी तक सारे केस जीत चुका हूं और कानून पर मेरा भरोसा कायम है, प्यार का मतलब किसी को बर्बाद करना नहीं होता है, बल्कि उसे एक अच्छी दिशा में ले जाने का होता है, धन्यवाद'.
ये भी पढे़ं : Nawazuddin Siddiqui : 'तबाही और तमाशा बन गई जिंदगी', पूर्व पत्नी से दुखी नवाजुद्दीन सिद्दीकी का छलका दर्द