हैदराबाद : बॉलीवुड के पहले सुपरहीरो और ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म 'फाइटर' को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म की हाल ही में शूटिंग मुंबई स्थित यशराज स्टूडियो में पूरी हुई है. फिल्म 'फाइटर' से पहली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी देखने को मिलेगी. फिल्म 'फाइटर' अगले साल रिलीज होने जा रही है. यह तो हुई ऋतिक के वर्कफ्रंट की बात. अब बता दें, ऋतिक एक एक्टर होने के साथ-साथ अपनी नई रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. मगर, अब ऋतिक को अपनी कजिन पश्मीना रोशन के बर्थडे सेलिब्रेशन में रफ एंड टफ लुक में देखा गया है. ऋतिक रोशन ने पूरी फैमिली के साथ अपने चाचा राजेश रोशन की बेटी पश्मीना रोशन का बर्थडे सेलिब्रेट किया है.
इस सेलिब्रेशन में ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी शामिल हुईं. सबा आजाद को यहां रेट्रो लुक में देखा गया है. वहीं, इस पार्टी सभी के कॉस्ट्यूम देखने के बाद पता चलता है कि यह एक चाइनीज थीम पर सेलिब्रेट हुई है.